Rupali Ganguly Personal Life : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर 1 पर काबिज है. इसकी कहानी और इसके किरदार लोगों के दिलों को जीत चुका है. सीरियल में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. रूपाली शो में अनुपमा का लीड रोल प्ले कर रही हैं और वो अपने रोल में इस कदर ढल गई हैं कि अब हर एक महिला उनमें अपनी झलक देखने लगी है. सिंपल साड़ी, बड़ी सी बिंदी और लंबी सी चोटी किए हुए रूपाली शो की जान है. लेकिन क्या आप जानते हैं रूपाली गांगुली असल जिंदगी में कैसी है.
रूपाली गांगुली कोलकाता की रहने वाली हैं. उनके पिता अनिल गांगुली जानेमाने डायरेक्टर हैं. रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. महज 7 साल की उम्र में वो ‘साहेब’ नामक फिल्म में दिखीं थीं जो 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘बलिदान’ में काम करने के बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया.
रूपाली गांगुली ने बतौर लीड एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में ‘सुकन्या’ सीरियल से डेब्यू किया था. यह सीरियल साल 2000 में ऑन एयर हुआ था. इस सीरियल से उन्हें खासा पहचान मिली. इसके बाद वो ‘भाभी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’ और ‘संजीवनी’ किया. उन्हें असल लोकप्रियता हासिल हुई सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से. इसमें उन्होंने मोनिषा साराभाई का किरदार निभाया था. उनका बोलने का अंदाज और कॉमिक टाइमिंग फैंस को खूब पसंद आया.
क्या आप जानते हैं कि रूपाली गांगुली रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. वो ‘बिग बॉस सीजन 1’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा वो एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 2’ में भी दिखीं थीं. इनदिनों वो सीरियल अनुपमा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लोग उनकी सादगी को बेहद पसंद कर रहे हैं. सीरियल में वो वनराज शाह (सुधांशु पांडे) की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
रूपाली गांगुली रीयल लाईफ में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती हैं जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की है. दोनों का एक बेटा रूद्रांश वर्मा है.