Anupama Serial Update: प्रेम ने खोला राज- क्यों करता है अपने पिता से नफरत, इस वजह से पराग की पत्नी गायत्री ने किया था सुसाइड
Anupama Serial Update अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा कहती है कि राही के पिता नहीं है तो ऐसे में बाबूजी को प्रेम के पैर धोने चाहिए. अनु ये सुनकर कहती है कि बाबूजी नहीं बल्कि वह ये रस्म करेगी क्योंकि वह राही की मां है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Anupama-9-1024x683.jpg)
Anupama Serial Update: राजन शाही के शो अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम को पता चलता है कि मोटी बा ने अपनी बीमारी का नाटक किया, ताकि वह घर छोड़ ना कर जाए. प्रेम को ये जानकर बेहद गुस्सा आता है कि मोटी बा ने उसे धोखा दिया है. वह फैसला करता है कि राही के साथ शादी के बाद वह इस घर में नहीं रहेगा. प्रेम, राही को फोन करके बताता है कि वह शादी के बाद अलग रहेंगे. राही उससे पूछती है उसके इस फैसले के पीछे वजह क्या है.
प्रेम बताएगा क्यों करता है वह अपने पिता से नफरत
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम, राही को बताता है कैसे मोटी बा ने उससे झूठ बोला. राही उसे समझाती है कि इसके पीछे कोई वजह होगी, लेकिन प्रेम कुछ समझने के लिए तैयार नहीं होता. राही उससे पूछती है कि वह पराग से इतनी नफरत क्यों करता है. प्रेम उसे बताता है कि उसके पिता की वजह से उसकी मां गायत्री ने अपनी जान ले ली. प्रेम बताता है कि ख्याति उसके पिता पराग की असिस्टेंट थी. हालांकि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इस वजह से पराग ने गायत्री से दूरी बना ली. प्रेम ने कहा कि वह उस समय छोटा था, लेकिन वह अपने माता-पिता के बीच बढ़ते तनाव को देख पा रहा था.
इस वजह से हुई थी प्रेम की मां की मौत
प्रेम ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उसकी मां डिप्रेशन में चली गई. हालांकि एक दिन उसकी मां का दुख इतना बढ़ गया कि उन्होंने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान ले ली. ये जानकर राही हैरान हो जाती है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की शादी रस्में शुरू हो जाती है.मोटी बा कहती है परंपरा के अनुसार, दुल्हन के पिता को पहले दूल्हे के पैर धोने चाहिए. मोटी बा कहती है कि राही के पिता नहीं है तो ऐसे में बाबूजी को प्रेम के पैर धोने चाहिए. अनु ये सुनकर कहती है कि बाबूजी नहीं बल्कि वह ये रस्म करेगी क्योंकि वह राही की मां है.
यह भी पढ़ें- Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा