6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज को छोड़ अमेरिका क्यों गई अनुपमा? इस शख्स की वजह से पड़ी अकेली, जानिए वजह

अनुपमा का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा है कि वा आखिर क्यों अमेरिका गई. नये प्रोमो में सिर्फ अनुपमा नजर आ रही है. उसके मांग में ना सिंदूर लगाया हुआ है और ना मंगलसूत्र पहना हुआ है.

Anupama: सीरियल अनुपमा की कहानी दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आ रही है. समर के मौत के बाद ट्रैक काफी भावुक हो गया था, जो लोगों को नहीं जमा. हालांकि मेकर्स ने सोचा था कि समर के ट्रैक से शो को फायदा होगा, लेकिन इससे उल्टा हुआ. शो की टीआरपी धड़ाम से गिर गई. हमेशा नंबर एक पर रहने वाला अनुपमा दूसरे स्थान पर आ गया. इस बीच सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा, अमेरिका में दिखती है. नए प्रोमो के मुताबिक अनुपमा भारत छोड़कर अमेरिका में बसती नजर आएंगी. अपने परिवार के बिना नहीं रहने वाली अनु विदेश में अकेली दिखेगी. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि शो में छोटा सा लीप आएगा और फिर अनुज- अनुपमा अलग हो जाएंगे. अब मेकर्स के दिमाग में क्या चल रहा है, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा.

अमेरिका क्यों गई अनुपमा?

अनुपमा का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा है कि वा आखिर क्यों अमेरिका गई. नये प्रोमो में सिर्फ अनुपमा नजर आ रही है. उसके मांग में ना सिंदूर लगाया हुआ है और ना मंगलसूत्र पहना हुआ है. प्रोमो में अनुज की भी कोई झलक देखने को नहीं मिली. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि कही अनुज-अनुपमा अलग तो नहीं हो गए. कहीं अनुज-अनुपमा ने तलाक तो नहीं ले लिया. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र से जब पूछा गया कि क्या दोनों अमेरिका में एक साथ नहीं रहेंगे, तो सूत्र ने बस चुटकी लेते हुए कहा, “दर्शक ट्रैक के बाद आश्चर्यचकित होंगे. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.”

पहले भी दूर हो चुके हैं अनुज-अनुपमा

अनुज और अनुपमा एक बार दूर हो चुके है, जब उनकी जिंदगी में माया की एंट्री हुई थी. छोटी अनु के ट्रैक में जब माया आई तो अनुज और अनुपमा की जिंदगी में काफी गलतफहमियां आ गई थी. जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए थे. काफी मुश्किलों के बाद दोनों साथ आए थे. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा द्वारा मालती देवी की उसके और छोटी अनु के बीच दरार पैदा करने की रणनीति को समझने के इर्द-गिर्द घूमता है. अनुपमा उससे छोटी अनु के वार्षिक समारोह के बारे में सूचित न करने के लिए सवाल करती है. गुस्से में, मालती देवी ने पाखी द्वारा अनुज के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करने का सीक्रेट बताया. मालती देवी अनुपमा से एक अच्छी मां की तरह व्यवहार न करने के लिए कहती है, जब उसे पता नहीं है कि उसकी बेटी पाखी क्या कर रही है. अनुपमा छोटी अनु के स्कूल पहुंचती है और प्रतियोगिता के लिए देर से आने के लिए टीचर से माफी मांगती है. छोटी अनु अपनी मां को देखकर खुश होती है. अंकुश अनुज से मालती देवी को ‘मां’ कहने के लिए कहता है. अनुज बताता है कि कैसे उसे मालती देवी को अपनी मां के रूप में स्वीकार करने में समय लगेगा. अंकुश और अनुज तब खुश महसूस करते हैं, जब वे चर्चा करते हैं कि कैसे मालती देवी और अनुपमा के बीच एक सहज बंधन है और वे आम बहू और सास नहीं हैं.

Also Read: Anupama: अनुपमा को इस किरदार ने कहा अलविदा! वापसी को लेकर कहा- मुझे पूरी कास्ट के साथ शूटिंग…

कुंवर अमरजीत सिंह की एंट्री!

बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में कुंवर अमरजीत सिंह उर्फ ​​तपिश ने समर की जगह लेने पर कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि तपिश अनुपमा के जीवन में समर की जगह ले सकता है. मुझे नहीं पता कि निर्माताओं ने आगे क्या योजना बनाई है वे अनुपमा और तपिश के बीच काफी बॉन्डिंग दिखा रहे हैं. यदि आपने हाल के एपिसोड देखे हैं, तो अनुपमा के मन में तपिश के लिए प्यार और सॉफ्ट कॉर्नर है और वह निश्चित रूप से महसूस करती है कि वह एक बेटे की तरह है, लेकिन असली में समर की तरह नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें