Anupama: शिवम खजूरिया ने प्रेम की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सुनना कि…
Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में प्रेम और राही की लवस्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि अब शिवम खजूरिया ने शो से मिल रहे प्यार को लेकर बात की.
Anupama: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर शो अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. टीआरपी रेटिंग में भी यह नंबर 2 पर पहुंच गया है. प्रेम और राही की केमिस्ट्री पसंदीदा बन गई है. अब शिवम ने शो में काम करने और राजन शाही संग अपने रिश्ते पर बात की.
शिवम खजूरिया ने शो अनुपमा में काम करने पर तोड़ी चुप्पी
शिवम खजूरिया ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, “इतने बड़े शो का हिस्सा बनना और ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना अद्भुत है. मुझे पता है कि इस शो ने पहले ही बेंचमार्क सेट कर दिया है, जो मुझे उसपर खरा उतरना ही होगा. ऐसे शो में होना एक आशीर्वाद है, जिसे लोग पसंद करते हैं.”
राजन शाही संग काम करने पर क्या बोले शिवम खजूरिया
शिवम ने आगे कहा, “राजन सर ने मुझे हमेशा खुद पर विश्वास करने और सुधार करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा किया है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं उनका मार्गदर्शन पाकर अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं. वह न केवल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बल्कि अब अनुपमा में भी मेरे लिए गुरु रहे हैं.”
प्रेम का किरदार निभाने पर क्या बोले शिवम खजूरिया
इसके अलावा, शिवम ने प्रेम के रूप में अपने परफॉर्मेंस के लिए मिले पॉजिटिव रिसपांस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”अनुपमा में प्रेम का किरदार निभाना एक बहुत ही फायदेमंद अनुभव रहा है, खासकर जब से वह मेरे अपने व्यक्तित्व से काफी अलग है. यह एक खूबसूरत जर्नी रही है, और यह सुनना कि फैंस मेरे काम की कितनी सराहना करते हैं, वास्तव में प्रेरणादायक है.”
यह भी पढ़ें- Anupama: नई राही ने शो की बढ़ती TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जो भी शो करती हूं उसमें…
यह भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: प्रेम की फैमिली पर राही ने उठाए सवाल, क्या कोठारी कभी बहू के रूप में करेगा स्वीकार