Anupama Spoiler: क्या आध्या ले लेगी अपनी जान, डॉक्टर ने अनुज को किया अलर्ट, श्रुति कभी नहीं बन पाएगी मां

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखकर दर्शक भावुक हो जाएंगे. श्रुति की हालत अभी भी गंभीर है और डॉक्टर उसे बताते है कि वो कभी मां नहीं बन सकती. अनुज ये जानकर चौंक जाता है.

By Divya Keshri | April 22, 2024 10:37 AM

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक से दर्शकों की नजर नहीं हट रही. श्रुति को गोली लग गई है और वो अस्पताल में है. इस घटना के बाद से आध्या सदमे में है और अनुज को समझ नहीं आ रहा वो उसे कैसे हैंडल करें. अनुज उसे अपने साथ हॉस्पिटल में रहने के लिए कहता है. अनुपमा को लगता है कि ये सब उसकी वजह से हुआ है और आध्या भी ऐसी ही सोचती है. वहीं, शाह परिवार भारत वापस लौट गया है.


अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज के सामने अनुपमा टूट जाती है और रोने लगती है. उसे लगता है श्रुति के साथ जो हुआ, वो सब उसकी वजह से हुआ. अनुज उसे समझाता है और खुद को दोषी नहीं मानने के लिए कहता है. वहीं, शाह परिवार भार वापस लौट चुका है और किंजल उसे वीडियो कॉल करती है. किंजल सबको बताती है परी के स्कूल में गोलीबारी हुई थी. वनराज ये सुनकर काफी घबरा जाता है और परी के बारे में पूछता है. तोशू बताता है कि परी ठीक है, श्रुति को गोली लग गई. तोशू, किंजल से कहता है कि अनुपमा को अनुज और आध्या के लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए क्योंकि वो जल्द ही एक फैमिली होने जा रहे हैं.


आध्या के दिमाग में आ रहे सुसाइड करने के ख्याल
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या बिल्कुल शांत हो गई है और कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रही. अनुज, डॉक्टरों से आध्या के हेल्थ को लेकर पूछता है. डॉक्टर उसे बताता है कि आध्या का मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. डॉक्टर खुलासा करते है कि अगर उसका मेंटल हेल्थ ठीक नहीं हुआ तो वो अपनी जान ले सकती है. डॉक्टर बताते है कि आध्या के दिमाग में सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं. अनुज ये सुनकर चौंक जाता है. वहीं, डॉक्टर उसे बताते है कि श्रुति की हालत अभी भी गंभीर है और वो कभी मां नहीं बन पाएगी. अनुज ये सुनकर काफी शॉक्ड हो जाता है और सोचता है कि ये बात वो उसे कैसे बताएगा.

Anupama: अनुपमा सीरियल छोड़ने पर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें मुझे कोई सच्चाई नहीं दिखती

Next Article

Exit mobile version