23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 25 June Episode: किंजल की गोद भराई रस्म में शामिल नहीं होंगे अनुपमा- अनुज! बा ने रखी ये शर्त

Anupama upcoming episode: सीरियल 'अनुपमा' में राखी अपनी बेटी राखी से मिलने शाह परिवार आती है. राखी इस दौरान सबको बताती है कि वो किंजल की गोद भराई करना चाहती है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल ‘अनुपमा‘ में बरखा को अनु अपने तरीके से जवाब देकर चुप करा देती है. बरखा उसकी हाजिरजवाबी सुनकर चुप हो जाती है. शो के आने वाले ट्रैक में आप देखेंग कि अनुपमा शाह परिवार किंजल को लेकर जाती है. वहां वो बाबूजी को फर्श साफ करते देख बहुत दुखी हो जाती है. लीला उसे रोकती है, लेकिन अनुज कहता है कि उसे करने दे.

राखी ने अनुपमा को मारा ताना

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी हंगामा होने वाला है. राखी, अनुपमा को काम करते देख उसे ताना मारती है. राखी कहती है कि एक करोड़ का घर होने के बाद भी वो काम कर रही इसका जवाब अनु देने से पीछे नहीं हटती. वो कहती है कि अमीर परिवार की बहू काम नहीं करते क्या. उसे कड़ी मेहनत का सम्मान करना चाहिए.

अनुपमा ने राखी को दिया जवाब

राखी एक बार फिर से अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती है. वो कहती है कि उसने सुना है कि कैसे बरखा ने हाउस वार्मिंग पार्टी में बाबूजी और लीला का अपमान किया था. इसपर किंजल जवाब देकर अपनी मां का मुंह बन्द करवा देती है. अनुपमा बा के लिए थेपला बनाकर लाती है, लेकिन ये देखकर भी बा मुंह बना लेती है.

Also Read: Anupama 24 June Episode: पाखी इस शख्स के जाएगी कॉफी डेट पर, बरखा का पर्दाफाश करेगी अनुपमा
किंजल की गोद भराई

राखी सबसे कहती है कि वो शाह परिवार को किंजल के गोद भराई समारोह के लिए आमंत्रित करने आई है. राखी कहती है कि उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी हायर की है, उन्हें बस तैयार होने और फंक्शन में शामिल होने की जरूरत है. राखी को बता चलता है कि वनराज और काव्या किसी काम से शहर से बाहर गए है.

बा ने रखी शर्त

बा गोद भराई रस्म में अनुपमा, अनुज और जीके को बुलाने के बारे में कहती है. वो कहती है इसमें बरखा, अंकुश और उसके बच्चों को नहीं बुलाने वाली. अनुपमा, लीला से पूछती है उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बुलाया. लीला को वो बार-बार उनके ससुराल वालों को बुलाने के लिए कहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें