23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 27 June 2022: किंजल के बेबी शॉवर को लेकर शाह परिवार है उत्साहित, ये शख्स नहीं होगा शामिल

Anupama upcoming episode: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी अनुपमा को अपनी बहू किंजल की गोद भराई रस्म की तैयारी करने के लिए कहते है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल ‘अनुपमा’ में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने मिल रहा है. किंजल की गोद भराई वाला ट्रैक शो में चल रहा है. राखी अपनी बेटी का ये फंक्शन धूम-धाम से करना चाहती है. बा इसके लिए मान जाती है, लेकिन इसमें वो अनुपमा के ससुराल वालों को इनवाइट नहीं करती है. अनु इस बात से काफी दुखी हो जाती है.

अनुपमा का ट्रैक

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी अनुज से बा के बर्ताव के लिए माफी मांगते है. अनुज उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहता है. अनुज कहता है कि उसके कुछ ही रिश्ते अब बचे हुए है. बाबूजी अपनी तरफ से अनुपमा के ससुराल वालों को आमंत्रित करते है. लीला इसपर कहती है कि वह कपाड़िया का बहुत बुरे तरीके से स्वागत करेगी.

किंजल की गोद भराई रस्म

बाबूजी अनुपमा को अपनी बहू किंजल की गोद भराई रस्म की तैयारी करने के लिए कहते है. अनुपमा उनसे कहती है कि वो ये समारोह काफी अच्छे से मनाएगी. बाबूजी बरखा और अंकुश को वीडियो कॉलकर गोद भराई समारोह के लिए आमंत्रित करते है. वहीं, वनराज को बा किंजल की गोद भराई की रस्म के बारे में बताती है.

Also Read: Anupama 24 June Episode: पाखी इस शख्स के जाएगी कॉफी डेट पर, बरखा का पर्दाफाश करेगी अनुपमा
वनराज हुआ उदास

वनराज ये बत सुनकर काफी उदास हो जाता है. वो कहता है कि क्या उसे गोद भराई की रस्म करने का अधिकार नहीं है. बा कहती है कि वो इसे कैंसिल कर देगी और उसके वापस आने पर करेगी. वनराज उन्हें ऐसा करने से मना करता है. वहीं, अनुज उसे शाह परिवार में रहकर सारी तैयारी करने के लिए कहता है.

समर ने दिए पैसे

समर, पारितोष अपने पैसे अनुपमा को देते है ताकि गोद भराई की रस्म अच्छे से हो. अनुपमा, समर को अपने पिता के साथ अपने रिश्ते को सुधारने का सुझाव देती है. अब तक आपने देखा कि राखी एक बार फिर से अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती है. वो कहती है कि उसने सुना है कि कैसे बरखा ने हाउस वार्मिंग पार्टी में बाबूजी और लीला का अपमान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें