25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: श्रुति के कान भरेगी आध्या, अपनी मां को बेइज्जत करने का नहीं छोड़ेगी मौका, अनुज सिखाएगा सबक

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या एक बार फिर से अपनी मां अनुपमा को बुरा-भला कहती है. अनुज उसकी बातें सुन लेता है और उसे खूब डांटता है.

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा में मेकर्स नये-नये टर्न ला रहे हैं, ताकि दर्शक इससे बंधे रहे. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर रहने लगी है. आध्या के पैनिक अटैक और श्रुति के बीमार होने की वजह से अनुपमा उसके घर में शिफ्ट हुई है. हालांकि अनु हर कोशिश कर रही है ताकि आध्या की देखभाल में कोई कमी ना रह जाए. आध्या उसकी कोशिशों पर पानी फेरने के अलावा कुछ नहीं करती. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की शिकायत आध्या, श्रुति से करेगी. ये बातें अनुज सुन लेगा और उसे डांट लगाएगा.


श्रुति को भड़काएगी आध्या
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या पिछले पांच साल से अनुपमा से सिर्फ नफरत करती आ रही है. आध्या को लगता है कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती. अब जब अनुपमा, अनुज के घर में शिफ्ट हुई है तो उसे लगता है कि उसके मन में कोई मकसद छिपा है. आध्या सोचती है कि अनुपमा उसके पिता को इम्प्रेस करने में लगी है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या, श्रुति से कहता है कि अनु उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. उसकी सारी बातें अनुज सुन लेता है और काफी गुस्सा होता है.

Also Read- Anupama: क्या सच में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच नहीं होती बात, प्रोड्यूसर राजन शाही बोले- अगर उन्हें कोई समस्या…

Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा की रेसिपी डायरी को जला देगी आध्या, दिव्या एकतरफा शादी की बताएगी सच्चाई


अनुज ने आध्या को खूब डांटा
अनुज, आध्या से कहता है कि अगर अनुपमा नहीं होती तो वो अभी बिस्तर पर बीमार पड़ी होती. अनुज उसे बताता है कि उसे काफी तेज फीवर था और अनु ने अपने कंपीटीशन के बारे में ना सोचकर रात भर उसकी देखभाल की. अनुज कहता है 5 साल पहले हुई घटना पर उसका गुस्सा करना जायज है, लेकिन आज जो उसने उसके लिए किया उसे वो नजरअंदाज नहीं कर सकती. वो अपने फिनाले की तैयारी करने की बजाय तुम्हारी देखभाल करती रही. उसे लगा कि उसकी छोटी बेटी को उसकी जरूरत है. आध्या ये सब जानकर भी नहीं सुधरती और अनुज से कहती है कि वो ये सब दिखावा कर रही है. उसे महान बनने का शौक है.

Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या के लिए फिर से एक हुए अनुज-अनुपमा, डिंपी के लिए टीटू बनेगा घर जमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें