14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: अनुज ने अनुपमा को गिफ्ट की प्यारी सी साड़ी, क्या फिर से शुरू होगा मान का प्यार

Anupama Spoiler Alert: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. अब हम देखेंगे कि कैसे अनुपमा छोटी अनु के लिए लड्डू बनाती है. इसके अलावा अनुज अपनी एक्स वाइफ के लिए एक साड़ी लेकर आता है, जो उसके गिफ्ट में देता है.

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा टीआरपी चार्ट में हमेशा नंबर वन पर रहता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. आज के एपिसोड में, हम देखेंगे कि कैसे तोशु अपनी मां से पैसे मांगता है और कहता है कि जब वह अमेरिका में उसके घर पर रह रही थी, तो काफी खर्चा हुआ है. अनु ये सुनकर टूट जाती है और अपने बेटे को पैसे वापस कर देती है. अनु चुप नहीं रहती है, वह भी तोशु को एक बिल की लिस्ट देती है, और कहती है कि ये तब के हैं, जब उसकी किंजल से शादी नहीं हुई थी. वह सबसे गैरजिम्मेदार बेटा होने के लिए उस पर बरसती है. बाद में ये भी कहती है कि प्राइज मनी सिर्फ उसकी है और वह ये पैसे किसी को भी नहीं देगी.


अनुज यशदीप को देता है ऑफर
दूसरी ओर, अनुज यशदीप और बीजी से मिलता है और उसे पता चलता है कि वे भारत वापस जा रहे हैं, क्योंकि स्पाइस एन चटनी रेस्टोरेंट को बैंक द्वारा सील कर दिया गया है. अनुज उसे बताता है कि उसका ऑफर अभी भी खुला है, लेकिन यशदीप ने मना कर दिया. अनुज उनसे कहता है कि जाने से पहले उन्हें मिलना चाहिए, यशदीप खुलेआम कहता है कि वह अनुपमा से मिले बिना नहीं जा सकता.

Read Also- Anupama: समर के बाद अब इस शख्स ने छोड़ा शो, अनुज बोले- आपके साथ काम करने….


अनुपमा को अनुज ने गिफ्ट की साड़ी
अनुज (गौरव खन्ना) फिर यशदीप और बीजी से मिलकर जा ही रहा होता है. अनुज घर पहुंचता है और अनु को बताता है कि वह सारा सामान लेकर आया है, क्योंकि अनुपमा छोटी अनु के लिए लड्डू बनाना चाहती थी. यही नहीं बाद में अनुज ने अपनी एक्स वाइफ को एक साड़ी भी गिफ्ट की. अनुपमा बीजी और यशदीप से मिलने जाती है, जहां वह उसे रेस्टोरेंट को फिर से शुरू करने के लिए कहती है और वह कहता है कि वह तभी ऐसा करेगा जब वह स्पाइस एन चटनी की सह-मालिक होगी. इससे अब एक बिजनेसवुमन के रूप में अनुपमा की नई यात्रा शुरू होगी.

Also Read- Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें