19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : काव्‍या से ब्रेकअप करेगा वनराज, अनुपमा के सामने खुल जायेगा दोनों के अफेयर का सच!

anupama spoiler alert anupama husband vanraj alternative plan breaking up with girfriend kavya upcoming episode bud : अब वनराज ने काव्या से एक बार फिर से दूरी बनाए रखने का फैसला किया, क्योंकि वह कभी नहीं चाहता था कि उसका एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर उसकी शादीशुदा जिंदगी को नुकसान पहुंचाये. वनराज काव्या के साथ ब्रेकअप का प्‍लान करता है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) का आनेवाला एपिसोड बड़े ट्विस्‍ट के लिए तैयार है. वनराज अजीब सिचुएशन का सामना कर रहा है क्‍योंकि उसकी गर्लफ्रेंड काव्‍या उनके घर में रहने आ गई है. काव्‍या लगातार वनराज की पत्‍नी को नीचा दिखाने और उसकी जगह लेने की कोशिश कर रही है. वनराज अब घर में इस रोज नाटक से तंग आ चुका है.

अब वनराज ने काव्या से एक बार फिर से दूरी बनाए रखने का फैसला किया, क्योंकि वह कभी नहीं चाहता था कि उसका एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर उसकी शादीशुदा जिंदगी को नुकसान पहुंचाये. वनराज काव्या के साथ ब्रेकअप का प्‍लान करता है. वह दोनों रिश्‍तों को अच्‍छे से चलाना चाहता है. वहीं काव्या शाह परिवार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अनुपमा के सामने वह हर बार असफल हो जाती है.

काव्या समझ चुकी है वह अनुपमा को ऑफिस-फ्रंट में ही हरा सकती है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज काव्या पर भड़क जाता है जब वह अनुपमा के मंगलसूत्र को लेने की कोशिश करती है. वह अनुपमा का स्‍टैंड लेता है. वनराज के अनुपमा के लिए सच्चे प्रेम और चिंता को देखकर काव्या टूट जाती हैं. क्या काव्या शाह के सामने अपने ऑफिस-रोमांस के बारे में बताएगी? यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है.

Also Read: ‘Naagin’ एक्‍ट्रेस मौनी रॉय ने शेयर की ये बोल्‍ड सेल्‍फी, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट

पिछले एपिसोड में आपने देखा, वनराज, काव्या को वीडियो कॉल पर एक मीटिंग के बारे में बताता है. मीटिंग शुरू होती है और समर जोर-जोर से फोन पर बात करने लगता है. वनराज समर को इसके लिए डांटता है, जिसके लिए वह माफी मांगता है. इसके अलावा जब वनराज और समर बात करते हैं, तो काव्या समर को चिल्लाते हुए कहती है कि उसे अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए. अनुपमा उसे रोकती है कहती है कि एक पिता और बेटे के बीच की बात है, उसे हस्तक्षेप न करने के लिए कहती है.

अनुपमा भी काव्या उसे बताती है कि एक पत्नी और मां के रूप में वह दखल दे सकती है लेकिन काव्या को कोई अधिकार नहीं है, वनराज भी इस बात को मान लेता है. आनेवाले एपिसोड में काव्या, अनुपमा का मंगलसूत्र पहनने की कोशिश करेगी, जिसे वनराज देखे लेगा, वह उसके हाथ से उसे छीन लेगा और उसपर नाराज होगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें