14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : अनुपमा को बा ने इस वजह से सुनाई खरी-खोटी, बाबूजी को आया हार्ट अटैक, आयेगा नया ट्विस्‍ट

Anupama Spoiler Alert : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों एक के बाद एक नया टिवस्ट आ रहा है. अनुपमा वनराज और काव्या की सच्चाई जानने के बाद टूट चुकी है, लेकिन फिर से वो खुद को समेटने की कोशिश कर रही है. अनुपमा ने वनराज को कह दिया है कि वो अब अपनी जिंदगी का फैसला लेगी. अनुपमा में आये इस बदलाव को देखकर वनराज परेशान है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों एक के बाद एक नया टिवस्ट आ रहा है. अनुपमा वनराज और काव्या की सच्चाई जानने के बाद टूट चुकी है, लेकिन फिर से वो खुद को समेटने की कोशिश कर रही है. अनुपमा ने वनराज को कह दिया है कि वो अब अपनी जिंदगी का फैसला लेगी. अनुपमा में आये इस बदलाव को देखकर वनराज परेशान है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज काव्या के साथ टाइम स्पेंड करता है औऱ कहता है कि वो आज रात उसके साथ ही रूकने वाला है. ये सुनकर काव्या बेहद खुश हो जाती है. इधर वनराज बाबूजी को फोन कर बताता है कि वो आज घर नहीं आ रहा है. ये जानकर बा अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालती है.

बा अनुपमा से कहती है कि वनराज इतनी मेहनत कर रहा है और वो उसका अच्छे से ख्याल नहीं रख रही. बा यहां तक कह देती है कि इस घर में रहना है तो 25 साल से जैसे रह रही थी, वैसे ही रहो. नहीं तो अपने मायके चली जाओ. इस दैरान बाबूजी बा को समझाने की कोशिश करते है और दोनों में बहस होती है. तभी बाबूजी की तबीयत खराब हो जाती है और वो नीचे गिर जाते है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : असल जिंदगी में दोस्त नहीं है भिड़े की बेटी ‘सोनू’ और जेठालाल का बेटा ‘टप्पू’, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह

बाबूजी की हालत खराब होने पर समर और अनुपमा उसे अस्पताल ले जाते है. इधर स्वीटी वनराज को लगातार फोन करती रहती है, लेकिन वो उसका फोन नहीं उठाते. डॉक्टर कहते है कि बाबूजी को हार्ट अटैक आया है और सर्जरी करनी होगी. इस दौरान वो वनराज के बारे में पूछते है. पारितोष अस्पताल आकर अनुपमा और समर को बताता है कि पापा ऑफिस में नहीं है.

Also Read: ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ ने पोस्ट की ‘बाथरूम सेल्फी’, श्रद्धा आर्या के बोल्ड अंदाज पर दिल हार जाएंगे आप

अनुपमा के कहने पर समर वनराज और काव्या को फोन करता है, लेकिन वो फोन नहीं लेता. डॉक्टर के समझाने के बाद अनुपमा डॉक्टर को बाबूजी का ऑपरेशन करने के लिए कह देती है और पेपर पर साइन कर देती है. वहीं, वनराज अनुपमा से कहता है कि अगर बाबूजी को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार वो होगी. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ऑफिस से वनराज घर आता है और उसे अनुपमा डांस करती हुई दिखती है. अनुपमा वनराज से कहती है कि आप जितनी बार मेरे घुंघरू तोड़ेगे, मैं उतनी बार जोड़ लूंगी औऱ हार नहीं मानूंगी.

Also Read: गजब की हॉट हैं हिना खान, एक्ट्रेस की ‘अडरवाटर’ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें