24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : किंजल की पहली रसोई पर नाराज हुईं बा, क्‍या राखी को मना पाएगी अनुपमा

anupama spoiler alert baa spoil kinjal first Rasoi anupama is in trouble upcoming episode : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट देखने को मिल रहा है. किंजल और पारितोष ने गुपचुप शादी कर ली है. दोनों ने परिवार के सामने इस बात का खुलासा किया कि दोनों के पास कोई रास्‍ता नहीं बचा ली थी.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट देखने को मिल रहा है. किंजल और पारितोष ने गुपचुप शादी कर ली है. दोनों ने परिवार के सामने इस बात का खुलासा किया कि दोनों के पास कोई रास्‍ता नहीं बचा ली थी. अनुपमा ने दोनों के रिश्‍ते को स्‍वीकार कर लिया है लेकिन वनराज और बा इसे लेकर काफी नाराज हैं. वहीं राखी अपनी बेटी के इस कदम से बेहद गुस्‍से में हैं और शाह फैमिली को चेतवानी देकर गई हैं.

आनेवाले एपिसोड में, किंजल अपनी पहली रसोई पर सभी के लिए मीठा बनाती है, अनुपमा उसकी मदद करती है. बा हलवा खाती है, लेकिन किंजल को उसकी मां की गलती के लिए ताने मारती है. किंजल इससे टूट जाती है क्‍योंकि उसकी पहली रसोई बिगड़ जाएगी. पारितोष उसे संभालता है. इधर राखी बेहद गुस्‍से में हैं.

आपने देखा कि, पारितोष और किंजल के गायब होने के बाद राखी पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचती है और आरोप लगाती है कि अनुपमा का बेटा पारितोष उसकी बेटी किंजल को भगा ले गया है. वह खूब तमाशा करती है. वह पुलिस से अनुपमा को गिरफ्तार करने के लिए कहती है. लेकिन इससे पहले कि पुलिस अनुपमा को हथकड़ी पहना पाती, परितोष और किंजल वापस लौटते है और गिरफ्तारी का ड्रामा बंद करने को कहते हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की ‘भूरी’ का शिमर ड्रेस में दिखा बोल्‍ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

इधर काव्या उसे घर पर फोन करती है औऱ वनराज पर अनुपमा के घर जाने पर गुस्सा करती है. वनराज उसे समझाता है कि वो वहां क्यों आया, तभी उसे अनिरुद्ध की आवाज सुनाई देता है. वो गुस्से में फोन कट कर देता है. उधर काव्या से अनिरुद्ध कहता है कि वो शर्त जीत गया. काव्या उससे कहती है कि तुम्हें जो लेना है ले लो, लेकिन उसके और वनराज की जिंदगी से चला जाए.

राखी, किंजल को थप्‍पड़ मारने के लिए हाथ उठाती है, लेकिन अनुपमा उसका हाथ पकड़ लेती है और कहती है कि वह अब उसके घर की बहु है. राखी गुस्‍से से वहां से चली जाती है. इसके बाद शाह परिवार दोनों के इस फैसले से नाराज होता है. किंजल कहती है कि वह घर छोड़ कर चली जाएगी, तो पारितोष कहता है कि वह भी उसके साथ चला जाएगा. जिसे सुनकर पूरा परिवार चौंक जाता है. अनुपमा सिचुएशन को संभालती है और दोनों की आरती उतारकर उनका स्‍वागत करती है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें