14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: किंजल की शादी में पति वनराज को इन्‍वाइट करेंगी अनुपमा, क्‍या करेगी काव्‍या, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

anupama spoiler alert big twist vanraj decides to accompany anupama to her house kavya plans her next move in upcoming episode bud: सीरियल 'अनुपमा' के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. काव्या (मदालसा शर्मा) अपने पति अनिरुद्ध के खिलाफ मोलेस्‍टेशन का आरोप लगाकर उसे छोड़कर वनराज के पास आ गई है. वनराज की पत्‍नी अनुपमा के सामने दोनों के रिश्‍ते का राज खुल गया है. काव्या अब वनराज के दिल के बाद घर में भी कब्‍जा जमाना चाहती है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल ‘अनुपमा’ के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. काव्या (मदालसा शर्मा) अपने पति अनिरुद्ध के खिलाफ मोलेस्‍टेशन का आरोप लगाकर उसे छोड़कर वनराज के पास आ गई है. वनराज की पत्‍नी अनुपमा के सामने दोनों के रिश्‍ते का राज खुल गया है. काव्या अब वनराज के दिल के बाद घर में भी कब्‍जा जमाना चाहती है.

आगामी एपिसोड में, अनुपमा अपने परिवार को किंजल (निधि शाह) और पारितोष (आशीष मेहरोत्रा) की शादी के लिए आमंत्रित करने का प्‍लान करेगी. वनराज बताएगा कि वह भी उसके साथ उसके परिवार से मिलने जाएगा क्योंकि वह उनसे लंबे समय से नहीं मिला है. अनुपमा खुशी महसूस करेंगी. जबकि वनराज अपनी अनुपस्थिति में काव्या को ऑफिस की ज़िम्मेदारियां सौंपेंगे.

दूसरी ओर काव्या को लगता है कि वह अकेले इसे नहीं संभाल पाएगी और वह वनराज की मदद लेने की कोशिश करेगी और किसी न किसी तरह से उसका ध्‍यान खींचने की कोशिश करेगी. आनेवाले अनुपमा, अपने पति वनराज और काव्‍या को बेडरूम में साथ देख लेती है. अब काव्‍या बड़ा गेम चलने वाली है.

काव्‍या, अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में कई मुश्किलें खड़ी करनेवाली है. वह अनुपमा से वनराज को पूरी तरह से छीनने का फैसला करेगी. वह वनराज से शादी करने का फैसला करेगी और अनुपमा को घर से निकालने का प्‍लान करेगी. क्‍या काव्‍या अपने इरादों में कामयाब हो पायेगी? जब अनुपमा को काव्‍या और वनराज के रिश्‍ते के बारे में पता चलेगा, क्‍या वह इस सच्‍चाई का सामना कर पायेगी?

Also Read: Unlock 5.0 में मॉल जाकर देख सकेंगे मूवी, जानिए कैसे मिलेगा टिकट और क्या होंगे इंतजाम

पिछले एपिसोड में देख चुके हैं कि, अनिरुद्ध अपना आपा खो देता है और काव्‍या और वनराज के छुपे रिश्‍ते की सच्‍चाई अनुपमा को बताने का फैसला करता है. जहां वनराज का परिवार परितोष की सगाई की खबर से बहुत खुश है, वहीं अनिरुद्ध वहां पहुंचकर वनराज और काव्या के रिश्‍ते का खुलासा करता है. वह कहता है कि यह जोड़ी सालों से अपने रिश्ते को छिपा रही है. हालांकि, अनुपमा उसकी बात पर भरोसा नहीं करती. वह अनिरुद्ध को लताड़ लगाती है कि वह अपनी निजी समस्याओं को उनके घर में न लाए.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें