15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama spoiler alert : काव्या के इस जाल में फंसी पाखी, अनुपमा का बर्थडे प्लान हुआ फेल?

Anupama Spoiler Alert : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर है. दर्शकों को शो काफी पसन्द आ रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, पाखी अपने जन्मदिन के लिए वनराज को घर पर बुलाती है. अनुपमा उसके बर्थडे पर खास तैयारी कर रही है. वहीं काव्या भी पाखी को स्पेशल पार्टी देने का प्लान बनाती है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर है. दर्शकों को शो काफी पसन्द आ रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, पाखी अपने जन्मदिन के लिए वनराज को घर पर बुलाती है. अनुपमा उसके बर्थडे पर खास तैयारी कर रही है. वहीं काव्या भी पाखी को स्पेशल पार्टी देने का प्लान बनाती है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रात में पाखी का जन्मदिन मनाया जाता है. वनराज पाखी को वीडियो कॉल करके विश करता है औऱ देखता है कि सब घर पर काफी खुश है. पाखी वनराज से स्कूल के बाद मिलने की बात कहती है. इधर काव्या सोचती है कि पाखी का जन्मदिन वो और सिर्फ वनराज मनाएंगे.

स्कूल के बाद पाखी के दोस्त उसे सरप्राइज पार्टी के लिए लेकर जाते है. अनुपमा पाखी के लिए नये तरीके से तैयार होती है और कहती है कि मैं चाहती हूं पाखी जब उसे अपने दोस्तों से मिलवाए तो उसे बुरा नहीं लगे. अनुपमा के इस बदलाव को देखकर घरवाले खुश हो जाते है. अनुपमा और सारे घरवाले पाखी के आने का इंतजार करने लगते है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस बोल्ड फोटो की वजह से खबरों में छाई हुई हैं ‘बबीता जी’, ब्लू ड्रेस में देख फैंस बोले- अगर जेठालाल ऐसे…

पाखी सरप्राइज पार्टी को देखकर खुश हो जाती है. तभी वहां वनराज आकर उसे बताता है कि ये पार्टी काव्या ने प्लान किया है. ये सुनकर पाखी वहां से जाने की बात करती है, लेकिन काव्या उसे रोक लेती है और कहती है कि इस पार्टी के बाद वो चली जाए. इधर अनुपमा पाखी का फोन लगाती है, लेकिन फोन नहीं लगता.

पाखी के नहीं आने से शाह परिवार परेशान हो जाता है. वनराज को डॉली फोन करती है, लेकिन उसका भी फोन नहीं लगता. काव्या पार्टी में ये सोचकर खुश होती है कि अनुपमा को उसने मात दे दी. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज कहता है कि मैं तुम्हारे लिए उन्हें नहीं छोड़ सकता. ये सुनकर काव्या चौंक जाती है औऱ बहुत दुखी भी हो जाती है. इधर वनराज से पाखी मिलती है और साथ में बर्थडे मनाने की इच्छा रखती है. पाखी वनराज को पार्टी में आने के लिए कहती है. अनुपमा घर पर पाखी के जन्मदिन के लिए खास प्लान बनाती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें