28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : राखी ने किंजल का विश्वास जीतने के लिए रचा ये ड्रामा, अनुपमा के सामने वनराज ने कह दी ये बड़ी बात

Anupama Spoiler Alert : स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, पारितोष और किंजल ने अपने घरवालों को बिना बताए शादी कर ली. उनकी शादी से राखी आग बबूला हो गई और पूरे शाह परिवार को खूब खरी- खोटी सुनाई. अब इधर अनुपमा किंजल को राखी से मिलवाने उनके घर ले जाती है.

Anupama Spoiler Alert : स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, पारितोष और किंजल ने अपने घरवालों को बिना बताए शादी कर ली. उनकी शादी से राखी आग बबूला हो गई और पूरे शाह परिवार को खूब खरी- खोटी सुनाई. अब इधर अनुपमा किंजल को राखी से मिलवाने उनके घर ले जाती है.

आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा किंजल को लेकर राखी के घर आती है, ताकि वो उससे माफी मांग सकें. राखी दोनों को देखकर खुश हो जाती है और अनुपमा से अपने बर्ताव को लेकर माफी मांगती है. राखी कहती है कि किंजल की शादी को लेकर उसके मन में बहुत अरमान है और वो उसकी शादी फिर से धूम-धाम से करना चाहती है.

राखी अचानक से अनुपमा का हाथ झटक देती है, जिससे वो उसके पैरों में गिर जाती है. राखी उससे कहती है कि कैसी लगी उसे उसकी एक्टिंग. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है. राखी कहती है कि अब वो किंजल के सामने ऐसे ही नाटक करेगी और उसका ब्रेनवॉश कर देगी. राखी कहती है वो किंजल औऱ पारितोष का रिश्ता तोड़ देगी, इसपर अनुपमा कहती है कि वो तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगी, लेकिन मैं जोड़ते-जोड़ते नहीं थकने वाली.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : समुद्र किनारे ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बटोर चुकी है सुर्खियां

किंजल घर पहुंचकर सबको बताती है कि अनुपमा मां के कारण राखी उसके रिश्ते को मान गई है. वनराज घरवालों से कहता है कि राखी जब आएंगी तो वो ही शादी की बात करेगा, क्योंकि वो ही कमाता है और बचाता भी है. इधर अनुपमा समर को राखी की सच्चाई बताती है, जिसे सुनकर उसे एक झटका लगता है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किंजल को लेकर राखी और प्रमोद का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंच जाती है. किंजल की मां इस शादी को लेकर बेहद गुस्‍से में हैं, क्‍योंकि वह शाह परिवार को पसंद नहीं करती है. पारितोष और किंजल की शादी को उन्‍होंने एक्‍सेप्‍ट नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें