15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert : वट सावित्री पूजा के दिन इस वजह से तिलमिला जायेगी काव्या, अनुपमा हैरान

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupama) में नया ट्विस्ट आने के लिए तैयार है. शो इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है. शो में वट सावित्री पूजा का ट्रैक चल रहा है.

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupama)में नया ट्विस्ट आने के लिए तैयार है. शो इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है. शो में वट सावित्री पूजा का ट्रैक चल रहा है. वनराज और काव्या की शादी के बाद की लाईफ लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब नजर आ रही हैं. वहीं अनुप नयी उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है. शो के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे काव्या और अनुपमा आपस में भिड़ जाते हैं, जहाँ काव्या अनुपमा की बेइज्जती करती है और उसे पूजा का हिस्सा न बनने के लिए कहती है. जिसकी वजह से पूरा शाह परिवार सदमे में है. आने वाले एपिसोड में, शाह परिवार पूजा के लिए तैयार हो जाएगा और अनुपमा दुखी होगी क्योंकि इस बार वह पूजा का हिस्सा नहीं है, लेकिन बा उसे अपने साथ ले जाती है.

अनुपमा पूजा करने में किंजल की मदद कर रही होगी, जिससे काव्या गुस्से में आ जाएगी और वह उसे बताएगी कि अगर उसे पूजा करने में इतनी दिलचस्पी है, तो उसे आना चाहिए और वह खुद अनुपमा पर उसकी पहली पूजा को बर्बाद करने का आरोप लगाती है. इसी बीच व्रत को लेकर काव्या पूछती है कि आखिर ये पूजा क्यों की जाती है? अनुपमा कहेगी कि इस पूजा से सात जन्मों तक पति-पत्नी का साथ बना रहता है. ये सुनकर काव्या हंसती है और अनुपमा के व्रत को फ्लॉप बताती है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अचानक काव्या अपना संतुलन खो बैठती है. लेकिन अनुपमा उसे संभाल लेती हैं और वो गिरने से बच जाती है. इस वो जो धागा पेड़ पर धागा बांध रही होती है वो डोरी अनुपमा के हाथ में आ जाती है. यह देखकर सोसाइटी की महिलाएं कहेंगी कि ये काव्या और वनराज की शादी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. उनकी शादी में परेशानियां आ सकती है. काव्या को चिंता हो जाती है और वो अपनी शादी के लिए परेशान हो जाती है.

Also Read: फरदीन खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने फिर चौंकाया, लेटेस्ट VIDEO देख फैंस बोले क्या लुक है बाबा…

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही शो से ‘डॉक्टर अद्वैत खन्ना’ का रोल निभा रहे एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री का रोल खत्म हो गया है. उन्होंने अपने ट्रैक के खत्म होने पर एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अपने ट्रैक के बारे में अच्छी तरह से जानता था. COVID स्थिति के कारण शो में कई बदलाव हो रहे थे, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें