17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: सुपरस्टार शेफ की विनर बनने के बाद अनुपमा बनी बिजनेसमैन, प्राइज मनी से खरीदेगी स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट को

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु सुपरस्टार शेफ की विनर बन जाएगी. उसके हाथ में ट्राफी होगी. उसकी जीत से अनुज और पूरा शाह परिवार खुश होगा, लेकिन वनराज उसकी जीत पर खुश नहीं होगा.

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी में नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान है. सीरियल का ट्रैक काफी मजेदार होता जा रहा है, जो लोगों को पसंद आ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा का वो डायरी खो जाता है, जो उसे बा ने दिया था. उसका सुपरस्टार शेफ में दोबारा जाने पर उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ गया है. अनुज उसे रोता देखता है और उसे मोटिवेट करता है. अनुज उसकी जीत के लिए भगवान से प्रार्थना करता है. बा और बापूजी उसे टीवी पर देखकर उसके जीतने की प्रार्थना करते हैं. वहीं, आध्या चाहती है कि उसकी मां हार जाए और पूरी दुनिया के सामने उसे शर्मिंदगी महसूस हो. हालांकि अनुपमा सुपरस्टार शेफ जीत जाती है.


अनुपमा बनी सुपरस्टार शेफ की विनर
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा काफी मुश्किलों के बाद सुपरस्टार शेफ जीत जाएगी. सोशल मीडिया पर सीरियल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वो अपनी जीत का जश्न मनाएगी. अनुज, उसकी जीत से काफी खुश होगा कि अनुपमा जिस पहचान की हकदार है, उसे मिल रहा है. वहीं, इंडिया में शाह हाउस में उसकी जीत से हर कोई खुश है, लेकिन वनराज उसकी जीत पर चौंक जाता है. उसे यकीन नहीं होता कि अनुपमा जीत गई है.

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज से शादी करने से पहले श्रुति की हो जाएगी मौत, आध्या फिर से करने लगेगी अनुपमा से नफरत

Anupama: क्या अनुपमा और अनुज के रोमांस से आकांक्षा को होती है जलन, जानें क्या बोली गौरव खन्ना की पत्नी

Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग


अनुपमा खरीदेगी स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर, अनुपमा स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट को खरीदती है. यशदीप और बीजी कहते हैं कि अब उसने ये रेस्टोरेंट खरीद लिया है और अब ये इसे अपनी मर्जी से चला सकती है. क्या अनुपमा अब अपनी बेटी आध्या के मन से खुद के लिे नफरत हटा पाएगी. क्या वो उसके साथ डांस कंपीटीशन में भाग लेगी. अनुपमा का आने वाला एपिसोड खूब सारे सस्पेंस से भरा हुआ है.

Anupama Spoiler Alert: श्रुति के कान भरेगी आध्या, अपनी मां को बेइज्जत करने का नहीं छोड़ेगी मौका, अनुज सिखाएगा सबक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें