13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: अनुपमा की बर्बादी का कारण बना उसका अपना ही बेटा, आध्या को छोड़ अनु की मदद के लिए आया अनुज

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि क्रिटिक्र्स को तोशू खाना परोसता है. जिसके बाद उन्हें खाने में कॉकरोच मिलता है. इसके बाद क्रिटिक्र्स बहुत ज्यादा हंगामा करते हैं. अनुपमा को बहुत बुरा-भला भी कहते हैं.

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सुपरहिट सीरियल अनुपमा अपने ट्रैक को लेकर सुर्खियों में रहता है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आध्या की नफरत अपनी मां अनु के लिए बढ़ती जा रही है. अनुज कोशिश कर रहा है कि आध्या की ये नफरत कम हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखकर दर्शकों को बहुत मजा आएगा. इस बार कुछ ऐसा होगा कि अनुज, आध्या को छोड़कर अनुपमा के पास दौड़ा चला जाएगा. इस वजह से आध्या का अनुपमा के प्रति नफरत और बढ़ जाएगा.


तोशू करेगी अपनी मां अनुपमा को बर्बाद
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि फूड क्रिटिक्स स्पाइस एंड चटनी रेस्तरों आते है. अनुपमा मेन कोर्स तैयार करती है और उसे क्रिटिक्स को सर्व करने वाली होती है. उसी समय अनु को अनुज का वीडियो कॉल आ जाता है. अनुज उसे दिखाता है कि कैसे आध्या केक देखकर बहुत खुश है. अनुपमा उसे खुश देखकर बहुत खुश हो जाती है. वहीं, तोशू गेस्ट के पास खाना ले जाने के लिए जिद्द करता है. स्टाफ उसे रोकते है, लेकिन तोशू नहीं मानता. वो कहता है अगर सही समय पर उन्हें खाना नहीं परोसा गया तो क्रिटिक्स गुस्सा करेंगे.

Anupama: अनुपमा की ममता का आध्या उड़ाएगी मजाक, अपने जन्मदिन पर अनु को दूर रखने के लिए चलेगी चाल

Anupama: अनुपमा का ये किरदार लेगा सलमान खान के बिग बॉस में हिस्सा, कहा- मैं इसके लिए तैयार…

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को बर्बाद करने के लिए तोशू ने मिलाया इस शख्स से हाथ, खाने में कॉकरोच मिलने पर होगा हंगामा


खाने में मिला कॉकरोच
अनुपमा देखती है कि तोशू ने खाना क्रिटिक्स को सर्व कर दिया है. उन्हें खाने में कॉकरोच मिलता है और ये देखकर फूड किटिक्र्स काफी गुस्सा होते है और काफी हंगामा करते हैं. रेस्तरां में मौजूद अन्य मेहमान पूरी घटना का वीडियो बनाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. अनुज ये वीडियो देखर काफी परेशान हो जाता है और अनुपमा की मदद के लिए दौड़ता है. आध्या उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो नहीं सुनता. आध्या अपनी मां को कोसती है कि उसकी वजह से उसका खास दिन बर्बाद हो गया. अपकमिंग एपिसोड खूब सारे टर्न और ट्विस्ट को लेकर आने वाला है.

Anupama Upcoming Twists: तोशू नहीं बल्कि ये शख्स करेगा अनुपमा को बर्बाद, वनराज रोकेगा अनु को डिंपी की शादी में शामिल होने से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें