18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: पाखी ने अनुपमा को दिया अल्टीमेटम, प्रेग्नेंट किंजल को सता रहा इस बात का डर

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, पाखी हंगामा करेगी और वह अनुपमा को अल्टीमेटम देगी कि उसे अनु और उसके बीच में से किसी एक को चुनना होगा. दरअसज अनुपमा चाहती है कि अनु भी उसी स्कूल में पढ़े जहां पाखी पढ़ाई कर रही है.

सीरियल अनुपमा इस समय हमारी टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. इस शो की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. शो पिछले कई महीनों से बार्क रेटिंग में टॉप पर है. शो में नये मेहमान का स्वागत किया गया है जो नन्ही अनु है. इसके अलावा कपाड़िया और शाह परिवार पाखी की लव स्टोरी से हैरान हैं. जबकि अनुज को बरखा और अंकुश की सच्चाई का पता चल गया है. अनुपमा इस दुविधा में है कि वनराज और पाखी को कैसे संभाला जाए.

इस बात से अनुपमा पर नाराज हुआ तोशु

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि तोशु अनुपमा से कहेगा कि वह अनु को गोद लेने के फैसले का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि वह खुद जल्द ही पापा बनने वाला है. वो इस समय एक बहन की जिम्मेदारी भी नहीं संभाल पायेगा. वह अनुपमा से कहता है कि वह इस बात से परेशान है कि इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले उन्होंने उसे कुछ नहीं बताया. समर और पाखी उसका समर्थन करते हैं और उसे बताते हैं कि वे समझते हैं कि उसे यह निर्णय क्यों लेना पड़ा.

पाखी ने दिया अल्टीमेटम

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, पाखी हंगामा करेगी और वह अनुपमा को अल्टीमेटम देगी कि उसे अनु और उसके बीच में से किसी एक को चुनना होगा. दरअसज अनुपमा चाहती है कि अनु भी उसी स्कूल में पढ़े जहां पाखी पढ़ाई कर रही है. जिसपर पाखी भड़क जाती है. वो साफ कहती है कि वो अगर ऐसा करेगी तो वह कॉलेज आना बंद कर देगी.

बच्चा गोद लेना चाहती है काव्या

अपकमिंग एपिसोड में, काव्या नन्ही अनु से इंप्रेस होती है और अब वह भी एक बच्चा गोद लेना चाहती हैं. वह वनराज से अपनी इच्छा जाहिर करती है और उसे समझाती है कि कैसे एक बच्चा पति और पत्नी के बीच मतभेदों को दूर कर सकता है. वनराज हैरान रह जायेगा और वो नहीं जानता कि कैसे प्रतिक्रिया दी जाए. वहीं, आदिक पाखी से कहता है कि वह बहुत मजबूत है लेकिन उसे पता होना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत है क्योंकि अनुपमा के साथ उसका फैसला चौंकाने वाला है और पाखी उससे कहती है कि वह शर्मिंदा है.

Also Read: TMKOC फेम आराधना शर्मा जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, विक्रम भट्ट की फिल्म में आयेंगी नजर, PICS
बरखा और अंकुश इस बात से परेशान हैं

दूसरी ओर बरखा और अंकुश भी इस बात से परेशान होंगे कि अनुज और अनुपमा पेरेंट्स बन गए है और उन्होंने किसी को बताया भी नहीं. इतना बड़ा फैसला उन्होंने खुद लिया और वे अनुज और अनुपमा से इसे लेकर सवाल करते हैं.

किंजल को सता रहा इस बात का डर

दूसरी ओर, किंजल इस बात को लेकर परेशान होगी कि क्या अनुपमा अपने बच्चे और उसके बच्चे को एकसाथ संभाल पाएगी. क्या वो उनके साथ नहीं रहेंगी. वह टूट जाएगी, तभी काव्या आएगी और उसे समझाएगी और उसे बताएगी कि वह अनुपमा को बेहतर जानती है. अनुपमा अनु के साथ कितना भी बिजी हो लेकिन वो उसके बच्चे का भी उतना ही ख्याल रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें