23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: क्या सच में पाखी की हो जाएगी मौत! पुलिस ने अनुज को दिया हिंट, अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बताती है कि वह जानती है कि पाखी को उसकी बातें बुरी लगती हैं, लेकिन वो अपनी बेटी का बुरा नहीं चाहती है. वह कहती है कि मैं एक मां हूं और उसका हमेशा अच्छा ही चाहती हूं.

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा दर्शकों को फेवरेट बना हुआ है. कहानी में नया मोड़ आ गया है, जिसमें पाखी गायबहो गई है. पाखी शाह हाउस जाने के लिए अपने घर से निकलती है, लेकिन वनराज के घर नहीं पहुंचती. उसके लापता होने से अनुपमा-वनराज सहित सारा परिवार परेशान है. अधिक, पाखी के गायब होने के पीछे अनुपमा का नाम लेता है. वो कहता है कि पाखी अपनी मां से नाराज थी और हो सकता है इस वजह से वो गुस्से में कही चली गई हो. वहीं, पुलिस अनुज को ऐसी बात बताता है कि उसके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है.

पाखी को लेकर सब है परेशान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बताती है कि वह जानती है कि पाखी को उसकी बातें बुरी लगती हैं, लेकिन वो अपनी बेटी का बुरा नहीं चाहती है. वह कहती है कि मैं एक मां हूं और उसका हमेशा अच्छा ही चाहती हूं. समर, तोशू कहते है कि अब उन्हें शाह हाउस वापस जाना चाहिए क्योंकि बा और बाबूजी उनका इंतजार कर रहे होंगे. अनुपमा, तोशू को पाखी के सारे दोस्तों को कॉल करते पता करने के लिए कहती है. तोशू उसे अपना ध्यान रखने के लिए कहता है और वहां से चला जाता है.

वनराज-अनुपमा को याद आ रही है पाखी

अनुज को पुलिस की तरफ से फोन आता है कि अगर पाखी के साथ कोई दुर्घटना होती है तो वो लोग उन्हें बताएंगे. अनुपमा औऱ वनराज पाखी के साथ बिताए गए पलों को याद कर भावुक हो जाते है. वनराज अपनी बेटी को यादकर सोचने लगता है कि वो उसके सामने है. वह कल्पना करता है कि पाखी आ रही है और उठ जाता है, लेकिन ये सब उसका वहम होता है. दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को याद करते हुए सो जाती है. वो सपने में देखती है कि पाखी वापस आ गई है और उसके पास है. अनुपमा उसे कही और नहीं जाने के लिए कहती है. वह उसे गले लगाती है और रोती है और कहती है कि मैंने तुमसे कहा था कि हमें बताए बिना कहीं मत जाना. पाखी रोती है और वादा करती है कि वह उसे अकेला नहीं छोड़ेगी.

तोशू-समर हुआ इमोशनल

तोशू अपने कमरे में पाखी का गिफ्ट पकड़कर रोता है और कहता है वो उसका भाई होते हुए भी उसका खयाल नहीं रख पाया. किंजल उसेके आंसू पोंछते है और कहती है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. समर को पाखी के साथ खेलने के अभ्यास याद आते हैं जबकि वह कहती है कि वह जाएगी और वापस नहीं आएगी. समर रोने लगता है और कहता है वो कसी भी खेल में उसे चीटिंग करने पर नहीं डांटेगा और उसे कुछ नहीं बोलेगा. वहीं, अनुपमा नींद से जागती है और पाखी को नहीं पाकर घबरा जाती है. वो उसे खोजने के लिए सड़क पर निकल पड़ती है. अनुज कहते हैं कि पाखी यहां नहीं है, वह गायब है. वह कहता है कि बहुत जल्द हमें पाखी मिल जाएगी.

अनुज को आया पुलिस का कॉल

इंस्पेक्टर अनुज को बताते है कि सुबह एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया था और उसका विवरण उससे मेल खाता है. ये सुनकर अनुपमा कहती है वो पाखी नहीं हो सकती है. अनुज उससे पूछता है कि वो किस अस्पताल में है और उस लड़की को देखने जाएगा. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अंकुश से कहती है कि अनुज को कल करके पूछे वो लड़की कौन है. अंकुश कहता है कि अनुज ने कहा है कि वो खुद उसे कॉल करेगा. अनुपमा ये सुनकर परेशान हो जाएगी और फिर शाह हाउस जाएगी. वो वहां जाकर बा के गले लगकर खूब रोएगी.

Also Read: Google ने मनाया शाहरुख खान की Jawan का जश्न, सर्च कीजिए ‘जवान’ और स्क्रीन पर दिखेगा मैजिक

जिंदा है पाखी!

वहीं, पाखी जिंदा है या मर गई, इसे लेकर फैंस तरह-तरह की कहानी सोशल मीडिया पर बता रहे है. उनका कहना है कि पाखी जिंदा होगी और अस्पताल में कोई और लड़की होगी. अनुज वहां जाएगा तो पाखी उसे मिल जाएगी. फैंस ये भी कह रहे है कि पाखी मिलने के बाद सबसे ये कहेगी कि उसका फोन ऑफ हो गया था और इस वजह से वो घरवालों को कुछ बता नहीं पाई. अब देखना है कि मेकर्स आगे क्या दिखाते है. पाखी की कहनी कैसे आगे बढ़ेगी. क्या सच में पाखी का किडनैप हो गई है. या अधिक ने उसे मरवाने का प्लान बनाया है. ये सब जानने के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें