17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: टीटू-डिंपी के साथ एक ही मंडप में अनुज संग शादी करेगी श्रुति, अनुपमा को होगी जलन

राजन शाही के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशदीप और श्रुति डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए भारत आएंगे.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना अनुपमा का ट्रैक इन दिनों दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अमेरिका में कॉकरोच की घटना के बाद अनु की काफी बेइज्जती हुई. हालांकि वो अपनी परेशानियों को दूर कर भारत आ गई है. टीटू और डिंपी की शादी की तैयारी हो रही है. अनुपमा दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साहित है. इस शादी में अनुज और आध्या भी शामिल हुई थी. हाल ही में दिखाया गया था कि अनुज का नाम अंश, अनु के हाथ में लिख देता है.


आध्या दिलाएगी श्रुति को इस बात का भरोसा
अनुपमा में दिखाया गया कि आध्या अपने पिता अनुज के साथ भारत आई है ताकि वो अनुज और अनुपमा पर नजर रखें. वो किसी भी कीमत पर अनुज और अनु को पास नहीं आने देना चाहती. हालांकि टीटू और डिंपी के मेहंदी फंक्शन में अंश, अनुपमा के हाथ में अनुज लिख देता है और ये देखकर आध्या काफी भड़क जाता है. श्रुति भी इस चीज को लेकर इनसिक्योर हो जाती है. आध्या उसे विश्वास दिलाती है कि वो आगे से उन्हें साथ में मिलने नहीं देगी और दूर रखेगी.

Anupama: अनुपमा के लिए फूट-फूट कर रोएगा अनुज, MaAn को मिलाने के लिए श्रुति को उनकी जिंदगी से निकाल देगी देविका

Anupama: अनुपमा की हाथों पर अंश ने लिखा अनुज का नाम, क्या फिर से MaAn हो जाएंगे एक

Anupama Spoiler: टीटू के कौन से अतीत के राज को जानता है वनराज, अनुपमा को आएगा एक अनजान महिला का कॉल


श्रुति और यशदीप आएंगे भारत
श्रुति को वहां अमेरिका में अनुज के बिना कुछ ठीक नहीं लग रहा और वो भारत आने का सोचेगी. वहीं, यशदीप भी अनुपमा को सॉरी बोलने के बारे में सोचेगा और वो भी इंडिया आएगा. राजन शाही के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशदीप और श्रुति डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए भारत आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति, अनु के सामने शादी करने का फैसला करेगी. वो टीटू और डिंपी के शादी के मंडप में ही शादी करेगी. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें