19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: अनुज को घुटनों के बल बैठकर श्रुति करेगी प्रपोज, आध्या का फूटेगा अनुपमा पर गुस्सा

Anupama: सीरियल अनुपमा में फुल ऑन ड्रामा और इमोशन्स दिखाया जा रहा है. श्रुति, अनुज को शादी के लिए प्रपोज करती है. वो उसे रिंग पहनाने वाली होती है, तभी ऐसा कुछ होता है कि वो उसे रिंग नहीं पहना पाती.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. अनुपमा कुकिंग कंपीटशन में अपने खाने से जजेस को इम्प्रेस कर रही है. जबकि श्रुति, अनुपमा को तकलीफ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वो बार-बार अनुज का नाम लेकर अनु को दुखी पहुंचाती है. यशदीप उसे ऐसा करते हुए देख भी चुका है. आने वाला एपिसोड खूब मजेदार होने वाला है. ऐसा कुछ होगा कि आध्या अपने पिता अनुज से काफी गुस्सा हो जाएगी. अनुज एक बार फिर से श्रुति के आगे अनुपमा के चुनेगा.


श्रुति नहीं अनुपमा को चुनेगा अनुज
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि श्रुति घुटनों पर बैठकर अनुज को शादी के लिए प्रप्रोज करती है. अनुज का हाथ लेकर आध्या आगे बढ़ाती है. जैसे ही वो उसे रिंग पहनाने जाती है, तभी अनुपमा के हाथ से एक कंटेनर गिर जाता है. ये देखकर अनुज उसकी ओर दौड़कर जाता है. श्रुति की रिंग नीचे गिर जाती है. हालांकि जबतक अनुज, अनुपमा को बचाने के लिए पहुंचता है, तब तक यशदीप पहुंच गया होता है और वो उसकी मदद करता है. अनु, यशदीप से कहती है कि यहां उसका काम पूरा हो गया और वो अब वेन्यू से जा रही है.


आध्या होगी अपने पिता पर नाराज
अनुज की इस हरकत पर उसकी बेटी आध्या काफी गुस्सा होती है. आध्या कहती है कि अनुपमा की वजह से श्रुति का खास दिन खराब हो गया है. वेन्यू छोड़कर जाने के बाद अनुपमा रोने लगती है. वो फिर खुद से कहती है कि उसे अपने कंपीटशन पर ध्यान देना चाहिए. वो स्पाइस एंड चटनी जाती है और खाना पकाने लगती है. तभी बा आती है और अनुपमा उन्हें देखकर काफी रोने लगती है. बा उससे कहती है कि उसने कभी उससे नहीं कहती, लेकिन जिस तरह वो इस मुकाम पर पहुंची है, उसे गर्व है. अनु, बा से उसे अलग-अलग टाइप के गुजराती डिश बनाने सीखाने के लिए कहती है. अगले दिन अनुपमा जब स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां पहुंचती है तब देखती है कि वो बंद हो गया है. उसे उस जगह से जुड़ी सारी पुरानी यादें याद आने लगती है.

Anupama: अनुपमा का सेकंड राउंड के लिए हुआ सिलेक्शन, वनराज भारत वापस जाने का करेगा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें