24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler: अनुपमा में होगी इस शख्स की धांसू एंट्री, अनुज-अनुपमा को करीब देखकर माया का होगा बुरा हाल

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुरु मां मालती देवी समर और डिंपी को आशीर्वाद देती है. वो उन्हें अपने हाथों से कढ़ाई किया हुआ कपड़ा गिफ्ट करती है. मालदी देवी, अनुपमा की तारीफ करती है.

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा का ट्रैक काफी दिलचस्प और रोमांचक हो गया है. समर और डिंपी की शादी फाइनली हो रही है. इस शादी में गुरु मां मालती देवी भी आने वाली है और उन्हें देखकर कपाड़िया और शाह परिवार काफी खुश होगा. आज का एपिसोड मजेदार होगा. इस एपिसोड में गुरु मां एक बड़ा अनाउंसमेंट करने वाली है, जिसे सुनकर नकुल काफी गुस्सा हो जाएगा. वहीं, शो में सिंगर कुमार सानू की एंट्री होने वाली है.

समर की शादी में आएगी गुरु मां

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुरु मां मालती देवी समर और डिंपी को आशीर्वाद देती है. वो उन्हें अपने हाथों से कढ़ाई किया हुआ कपड़ा गिफ्ट करती है. वनराज अपने बेटे की शादी में शामिल होने और अनुपमा को सालों पहले टूटा सपना पूरा करने का मौका देने के लिए उनका शुक्रिया करता है. मालदी देवी, अनुपमा की तारीफ करती है और घोषणा करती है कि वो उसे अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी बना रही हैं.

अनुपमा में कुमार सानू की होगी एंट्री

मालती देवी की बातों को सुनकर सारे लोग खुश औऱ हैरान हो जाते है. हालांकि इस बात से हर कोई काफी खुश हो जाते है, लेकिन नकुल उनके फैसले पर ईर्ष्या करने लगता है. वो सोचता है कि उसने बचपन से ही गुरु मां की सेवा की थी, लेकिन उसने अनुपमा को उसका अधिकार दे दिया. वहीं, गुरु मां सोचती है कि इतनी बड़ी खुशखबरी बताने के लिए समर-डिंपी की शादी से अच्छा कोई जगह नहीं हो सकती. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में सिंगर कुमार सानू की एंट्री होने वाली है. अनुज ये सरप्राइज सबके लिए लेकर आने वाला है. कुमार सानू दिल है कि मानता नहीं सॉन्ग गाएंगे. उनकी परफॉर्मेंस सबके दिलों को छू जाएगी. अनुज और अनुपमा को एक साथ डांस करते देख माया को जलन होगी.

पाखी शो को कर रही अलविदा?

वहीं, अनुपमा में कुछ समय से पाखी यानी मुस्कान बमन नहीं दिख रही है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, वह अब भी अनुपमा का हिस्सा हैं. “मेरी तारीखों के साथ कुछ समस्या थी, क्योंकि मुझे एक साथ किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग करनी थीं. यह एक वेब शो था और मैं इसमें व्यस्त थी. मैंने अपने हिस्से के लिए शूटिंग की और अब मैं अनुपमा के लिए अपना शूट फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं. हालांकि अभी कुछ और ट्रैक चल रहा है, इसलिए एक बार जब यह खत्म हो जाएगा, तो मैं शो में वापस आ जाऊंगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें