Anupama Spoiler Alert : काव्या ने वनराज को लेकर अनुपमा पर लगाया इतना बड़ा आरोप, बा ने गुस्से में कह दी ये बात

Anupama Spoiler Alert : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. वनराज अपने घर वापस आता है और अनुपमा को धमकी देता है कि वो उससे एक- एक करके सबकुछ छीन लेगा. इधर काव्या वनराज के घर जाने से काफी नाराज होती है औऱ उससे लड़ाई करती है. जिसके बाद वनराज उसे मनाता है औऱ अपनी गलती के लिए उससे माफी मांगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 8:02 AM

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. वनराज अपने घर वापस आता है और अनुपमा को धमकी देता है कि वो उससे एक- एक करके सबकुछ छीन लेगा. इधर काव्या वनराज के घर जाने से काफी नाराज होती है औऱ उससे लड़ाई करती है. जिसके बाद वनराज उसे मनाता है औऱ अपनी गलती के लिए उससे माफी मांगता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या को पार्क में किसी लड़के से बात करते हुए वनराज देख लेता है. जिसके बाद वो काव्या पर काफी भड़क जाता है औऱ उसे खूब खरी- खोटी सुनाता है. काव्या कहती है कि वो उसे अनुपमा ना समझें और उसपर तेज आवाज में ना चिल्लाए. दोनों में खूब बहस होती है.

वनराज कहता है कि मुझे बर्दाशत नहीं होता कि तुम किसी औऱ लड़के से बात करो क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. काव्या कहती है कि उसका भी बुरा हाल होता है जब वो अनुपमा से बात करता है. फिर काव्या लड़ाई को खत्म करते हुए कहती है हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है तो लड़ क्यों रहे है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘पुरानी सोनू’ की बोल्ड अदा पर दीवाने हुए फैंस, बोले- टप्पू औऱ आप…

इधर पाखी कहती है कि वो कुछ कोर्स करना चाहती है इसकी फीस बहुत ज्यादा है. इसलिए उसने पापा से बोलकर पैसे ले लिए. इसपर बाबूजी कहते है कि उसे एक बार अपनी मां से पूछ लेना चाहिए था. पाखी कहती है मां के पास इतने पैसे नही है इसलिए उसने पापा से पैसे लिए. ये सुनकर अनुपमा थोड़ा उदास हो जाती है.

Also Read: सपना चौधरी ने ग्रीन सूट में किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

इधर काव्या वनराज को देख लेती है पाखी को पैसे भेजते हुए औऱ उसे लगता है कि वो अनुपमा को पैसे भेज रहा है. काव्या अनुपमा से बात करने उसके घर आती है. काव्या उससे कहती है कि वो उसके और वनराज के बीच में आ रही है. काव्या कहती है कि वनराज अब उसके पास आ चुका है तो उसपर हक जताना बंद कर दो. तुम वनराज को वापस पाने के लिए अपने बच्चों का इस्तेमाल कर रही हो. बा ये सब सुन रही होती है और आकर काव्या को खूब डांटती है. वो काव्या से कहती है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर आकर मेरी बहू से ये सब कहने की.

Also Read: समंदर के बीच बोल्ड अंदाज में नजर आईं हिना खान, बिकिनी में फोटो देख फैंस बोले- सर्दी में भी…

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version