31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : वनराज ने कांपते हाथों से साइन किया तलाक के पेपर्स, अनुपमा की नई जिंदगी अब कैसी होगी?

Anupama Spolier Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प होते जा रहा है. काव्या वनराज की बेरुखी से दुखी होकर अपनी जान देने की कोशिश करती है. वो बहुत सारी नींद की गोलियां खा लेती है. उसकी हालत देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. अनुपमा वनराज को काव्या को धोखा नहीं देने के लिए कहती है. वहीं, नये प्रोमो में वनराज और अनुपमा का तलाक होते हुए दिखाया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Anupama Spolier Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प होते जा रहा है. काव्या वनराज की बेरुखी से दुखी होकर अपनी जान देने की कोशिश करती है. वो बहुत सारी नींद की गोलियां खा लेती है. उसकी हालत देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. अनुपमा वनराज को काव्या को धोखा नहीं देने के लिए कहती है. वहीं, नये प्रोमो में वनराज और अनुपमा का तलाक होते हुए दिखाया जाता है.

अनुपमा का आने वाला एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार होने वाला है. स्टार प्लस ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें आखिरकार अनुपमा और वनराज तलाक के पेपर्स साइन करते हुए दिखाई देते है. हालांकि वनराज अनुपमा से डिवोर्स नहीं लेना चाहता था, लेकिन मजबूरन उसे ये कदम उठाना पड़ता है.

शो का ये प्रोमो काफी इमोशनल है. वनराज तलाक के पेपर्स साइन करते वक्त काफी उदास औऱ निराश दिखाई देता है. उसके हाथ कांपते हुए दिखाई देते है. वहीं अनुपमा खुद को मजबूत बनाते हुए साइन कर देती है. तलाक के बाद अनुपमा वनराज को अपमा मंगलसूत्र देते हुए कहती है, अब ये मामूली सा धागा है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : काव्या ने की अपनी जान देने की कोशिश, खाई नींद की गोलियां, आगे होने वाला है ये…

वहीं, प्रोमो देखकर फैंस काफी उत्साहित है जानने के लिए कि शो में अब आगे क्या होगा. वनराज का घर छोड़ने के बाद अनुपमा कहां जाएगी. अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कैसे करेगी. क्या काव्या औऱ वनराज की शादी हो पाएगी. क्या होगा अब आगे. ऐसे कई सवाल फैंस कमेंट में पूछ रहे है. हालांकि ये तो शो के आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

अब तक के ट्रैक में दिखाया गया है कि काव्या नींद की गोलियां खा लेती है और डॉक्टर अद्वैत उसका इलाज करते है. उसकी जान बच जाती है और अनुपमा उसे ऐसा कदम उठाने के लिए थप्पड़ मारती है. अनुपमा वनराज को कड़े शब्दों में कहती है कि उससे प्यार करना उसकी सबसे बड़ी भूल थी शायद औऱ वो उन्हें काव्या को धोखा देने नहीं देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel