Anupama: मोटी बा के झूठ से हटेगा पर्दा, इस शख्स के सामने खुलेगा राज, शादी के बाद राही संग अलग घर में रहेगा प्रेम
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना और ख्याति बात करते होते हैं. प्रार्थना काफी भावुक हो जाती है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार प्रेम और राही की शादी के लिए मान जाता है.राही ये जानकर शरमा जाती है.
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा को प्रेम चुनौती देता है और कहता है कि वह कुंडली पर भरोसा कर सकत है, लेकिन वह सिर्फ अपने भाग्य पर भरोसा करता है. वह कहता है कि वह राही से शादी करेगा, भले ही कोठारी परिवार उसे ना स्वीकार करें. वह उन्हें फैसला लेने के लिए कहता है. पंडित जी बताते हैं कि प्रेम और राही की कुंडली मैच हो रही है और राही उसके लिए सौभाग्य लेकर आएगी. अनुपमा उनकी शादी कराने का फैसला करती है.
राही अपने आने वाले फ्यूचर को लेकर होती है परेशान
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, राही के लाइफ का मजाक उड़ाती है. अंश पूछता है कि आगे क्या होगा. राही अपने आने वाले फ्यूचर को लेकर काफी परेशान होती है. दूसरी तरफ प्रार्थना काफी भावुक होती है और ख्याति उससे उनके और गौतम के बारे में पूछती है. प्रार्थना बताती है कि कुंडली सफल शादी का राज नहीं है. ख्याति कहती है कि पराग से वह बात करेगी. प्रार्थना कहती है कि पराग उससे ज्यादा गौतम पर भरोसा करती है.
राही से शादी के बाद अलग घर में रहेगा प्रेम
मोटी बा पराग से पूछती है कि वह क्या सोच रहा है. पराग कहती है कि उसने अभी तक फैसला नहीं किया है. वह कहती है कि प्रेम की वजह से उसे हार मानना पड़ेगा. कोठारी, प्रेम और राही की शादी के लिए मान जाता है. अनिल, राही से कहता है कि अब वह खुश है ना.राही उसकी बातें सुनकर शरमा जाती है. माही को देखकर अनु कहती है कि उसकी लाइफ में भी कोई साथ जरूर आएगा. माही कहती है वह जिसे चाहती थी उसे राही ने छीन लिया. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा प्रेम को कोठारी हाउस में उसे रखने के लिए बीमार होने का नाटक कर रही है और इस बारे में प्रेम को पता चल जाएगा. वह राही को एक घर दिखाता है और कहता है कि शादी के बाद वह दोनों उसमें रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा