16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Leap: शो में आएगा 15 साल का लीप, अनुज-अनुपमा को छोड़कर ये स्टार्स होंगे बाहर

Anupama Leap: राजन शाही का सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही 10 से 15 साल का लीप आएगा, जिसके बाद कई सारे स्टारकास्ट चल जाएंगे और नए स्टार्स की एंट्री होगी.

Anupama Leap: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल सीरियल अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में टॉप 1 में अपना दबदबा बनाए रखता है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अनुज अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर पागल हो गया था. हालांकि अनु ने उसका ख्याल रखा और आध्या को भी ढूढ़कर बाप-बेटी का मिलन करवाया. इधर वनराज शाह हाउस से लापता हो गया. जिसके बाद उनके दोनों बच्चे खुद को मालिक समझने लगे. अनु ने यहां कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. अब खबरें आ रही है कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है.

क्या राजन शाही के शो अनुपमा में आएगा लीप

गॉसिप्सटीवी की रिपोर्ट की मानें तो, सीरियल में नया लीप आने वाला है. ये लीप 10 से 15 साल का होगा और कई सारे स्टारकास्ट बाहर चले जाएंगे. जिसमें ऑरा भटनागर, निशि सक्सेना, अल्पना बुच का नाम शामिल है. केवल ​​अनुज कपाड़िया और अनु ही शो का हिस्सा बने रहेंगे. लगता है मेकर्स अनुपमा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए चेहरों को लाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है. न तो चैनल और न ही कलाकारों में से किसी ने भी लीप के बारे में बात की है.

कुछ दिनों पहले भी सीरियल को लेकर उड़ी थी ये अफवाहें

हाल ही में, कुछ महीने पहले, अनुपमा के लीप से गुजरने की अफवाहें थीं. जिसमें कहा जा रहा था कि कहानी आध्या के किरदार पर बेस्ड होगी और उसका बॉयफ्रेंड भी होगा. हालांकि राजन शाही ने कंफर्म किया कि ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है. कहानी जैसे चल रही है. वैसे ही चलेगी. उन्होंने कहा, पता नहीं ये रूमर्स कौन फैलाता है. इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

अनुपमा में क्या हो रहा है खास

फिलहाल अनुपमा सीरियल दिलचस्प मोड़ पर है. अनुज ने अनु के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है, लेकिन वह जवाब देने में समय ले रही है. शाह परिवार बेघर हो गया है और अनु सबका ध्यान रख रही है. अनुज कपाड़िया काम ढूंढने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि अंकुश ने उसे बिजनेस में हिस्सा देने से मना कर दिया है. तोशु, डिंपल, पाखी अपने नखरों से सभी का जीवन खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मीनू और सागर प्यार में हैं, लेकिन डॉली उनके रिश्ते के खिलाफ है.

Also Read- Anupama Twist: डिंपी की भविष्यवाणी होगी सच, अनुज को छोड़ देगी अनु, शाह परिवार के लिए बनेगी विलेन

Also Read- Anupama Twist: अनु की ये सपोर्ट सिस्टम बनेगी नयी विलेन, आध्या को भड़काएगी, होगा खूब हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें