16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Today Episode: एक बार फिर वनराज के खिलाफ जाएगी पाखी, अनुपमा को दर्द देने के लिए श्रुति ने चली चाल

Anupama Today Episode: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वनराज अपनी बेटी को आरुष के बारे में बताता है, लेकिन वो उसका यकीन नहीं करती.

Anupama Today Episode: अनुपमा का ट्रैक एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए है. अनुज, श्रुति से शादी करने जा रहा है और अनुपमा इस बारे में जानती है. श्रुति बार-बार अनुपमा को याद दिलाती है कि वो अनुज से शादी कर रही है. हाल ही में श्रुति ने बातों ही बातों में अनु को भारत जाने के लिए कह दिया था. वहीं, यशदीप, अनुपमा से प्यार करने लगा है और उसपर उसने हक जताना शुरू कर दिया है.


आरुष की सच्चाई आई सामने
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, पाखी को आरुष के बारे में बताता है. वनराज उससे कहता है कि आरुष एक धोखेबाज है. वो ग्रीन कार्ड दिलाने को लेकर लोगों को ठगता है और उनसे पैसे लेता है. वनराज उससे कहता है कि उसके भी पैसे आरुष लेकर भाग जाएगा. पाखी अपने पिता का विश्वास नहीं करती है. वनराज कहता है कि अगर वो उससे मिलते रहेगी, तो उसे किंजल का घर छोड़ना होगा. पाखी उसका घर छोड़ने का सोचती है.


श्रुति पहुंचाएगी अनुपमा को दुख
वहीं, अनुपमा के दाहिने हाथ में चोट लग जाती है और वो फैसला करती है कि कंपीटीशन में वो लेफ्ट हाथ से खाना बनाएगी. अनु और यशदीप बातचीत कर रहे होते है, तभी श्रुति वहां आती है. वो उन्हें और पूरे शाह परिवार को अपने कॉकटेल और संगीत नाइट के लिए इनवाइट करती है. श्रुति दोनों को बताती है कि शादी से पहले उसके कैटरिंग से उसे धोखा दे दिया और बैक आउट कर लिया. वो कहती है कि अनु और स्पाइस एन चटनी उसकी शादी में कैटरिंग करे. हालांकि यशदीप जानता है कि श्रुति, अनुपमा को चोट पहुंचाना चाहती है और वो उसके ऑफर को मना कर देता है. क्या श्रुति के ऑफर को मान जाएगी अनुपमा. क्या अनुज की शादी में शामिल होगी अनु. ये सब आने वाले एपिसोड में ही दर्शकों को पता चलेगा. तो फिलहाल इंतजार करें.

Anupama: अनुपमा को सालों बाद गले लगाएगी आध्या, अनुज होगा खुश, अब क्या करेगी श्रुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें