24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: आध्या का बदला नाम, अनु-अनुज अब नहीं उसके माता-पिता, वनराज के पैर पकड़ माफी मांगेगी मीनू

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या की झलक अनु और अनुज को दिखती है. दोनों उसे देखकर खुश होते हैं. हालांकि अनुज को यकीन नहीं होता कि उसकी आध्या जिंदा है.

Anupama Twist: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड शॉकिंग और जबरदस्त होने वाला है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आध्या की खोज में अकेले अनु लगी हुई है. अनुज ने तो अब विश्वास छोड़ दिया है कि उसकी बेटी जिंदा है. अनु, यशदीप की मदद लेती है, जो अमेरिका में है. वहीं, देविका भी आध्या के बारे में पता कर रही है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को आध्या की झलक दिखेगी, जो बदल गई है. आध्या को किसी और ने गोद ले लिया है.

आध्या का बदल गया नाम

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, आध्या के बारे में पता लगाने में सफल हो जाएगी. उसे पता चलेगा आध्या एक फोस्टर केयर में है. अनु को इस बात पर यकीन नहीं होता है. वहीं अनु और अनुज एक मंदिर जाते हैं, जहां उसे आध्या दिखती है. आध्या को कोई पीछे से प्रिया कहकर पुकारता है. हालांकि उसके नये माता-पिता का चेहरा सामने नहीं आया है. अनुज और अनु को देखकर आध्या कैसे करेगी रिएक्ट. क्या आध्या दोनों के पास आएगी वापस.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

मीनू को वापस भेजेगा वनराज

वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मीनू से वनराज पूछता है क्या हुआ. वो उसे घर ले जाता है, जहां मीनू उसे बताती है कि कैसे सागर ने उसे बदमाशों से बचाया. वनराज अपनी बहन डॉली को फोन करता है और कहता है वो मीनू को वापस भेज रहा है. मीनू उससे फोन ले लेती है और अपनी मां को सब बताती है. वो वनराज के सामने कहती है कि उसे वापस घर ना भेजे. वहीं, वनराज, मीनू से कहता है उसे उससे बहुत उम्मीद है. वनराज कहता है तोशू और पाखी से अब उसे कोई होप नहीं है और अब समर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें