22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनु-अनुज की शादी में होगी बड़ी अनहोनी, मंदिर में रखा कार्ड जला, इस शख्स ने दिया श्राप

Anupama Twist: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड को कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, क्योंकि अनुपमा और अनुज शादी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि डॉली कपल को श्राप देगी. इधर मंदिर में दोनों के शादी का कार्ड जल जाएगा.

Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की कहानी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. हाल के एपिसोड में हमने अनु, अनुज और आध्या को फिर से मिलते हुए देखा. तीनों अब साथ में खुशी-खुशी रहते हैं. अनुज भी पूरी तरह ठीक हो गया है और वह अंकुश और बरखा से कपाड़िया मेंशन वापस पाने का फैसला करता है. वह नौकरी करता है, क्योंकि उसे आशा भवन की देखभाल करनी है. इधर अनु अपना फूड स्टॉल चला रही है. वनराज की वजह से शाह सड़क पर आ गए हैं. बिल्डरों ने उनका घर छीन लिया है और वनराज अभी भी लापता है. वे सभी आशा भवन में ही रहते हैं और केवल परेशानियां पैदा कर रहे हैं. डिंपी, डॉली, पाखी और तोशु नखरे दिखा रहे हैं, लेकिन हमने देखा कि अनु उन्हें अच्छी तरह से संभाल रही है.

डॉली ने किसको दिया श्राप

डॉली अनु से नफरत करती है, क्योंकि उसे लगता है कि अनु जानबूझकर मीनू को सागर के साथ मिलवा रही है. हमने मीनू और सागर की शादी का ड्रामा भी देखा. सभी को उनकी सच्चाई पता चल गई और अनु को दुख हुआ क्योंकि उसे इसके बारे में नहीं बताया गया था. डॉली और बा ने जल्दी में कहीं मीनू की शादी भी तय कर दी थी. लेकिन सागर और मीनू ने एक बड़ा कदम उठाया और सभी को हैरान करते हुए शादी कर ली. डॉली दुखी हुई और उसने अनु को श्राप दिया कि उसे भी अपनी बेटी का प्यार नहीं मिलेगा.

अनुपमा अनुज की शादी कैसे हुई तय

अनु काफी समय से अनुज के शादी के प्रपोजल को नजरअंदाज कर रही थी. वह डर रही थी, क्योंकि पहले भी उसका कई बार दिल टूट चुका है. उन्होंने अनुज से यहां तक ​​कहा कि उन्हें शादी करने की जरुरत नहीं है लेकिन वह लगातार कोशिश करता रहा. आखिरकार अनु को अपने प्यार का एहसास हुआ और उसने अनुज को प्रपोज कर दिया.

क्या अनुपमा-अनुज की शादी में होगी कोई अनहोनी

राजन शाही की अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु और अनुज आखिरकार शादी करने का फैसला करेंगे. वे अपनी शादी का कार्ड तैयार करेंगे और आध्या एक्साइटेड हो जाएगी. हालांकि, बा, डॉली, तोशु और पाखी उनकी आलोचना करेंगे और भला-बुरा कहेंगे. डॉली अनु को श्राप देगी और कहेगी कि वह अपने जीवन में कभी खुश नहीं रह सकती. हम यह भी देखेंगे कि मंदिर में रखा शादी का निमंत्रण कार्ड जल जाता है और उनका राधा कृष्ण लॉकेट भी टूट जाता है.

Also Read- Anupama: लीप के बाद अनु का ये करीबी शो को कहेगा अलविदा, बोले- अपने किरदार की…

Also Read- Anupama Twist: फिर से हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे अनुपमा-अनुज, टूटा राधा-कृष्ण का लॉकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें