20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज

अनुपमा के आज के एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा होगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि सागर की तबीयत खराब होगी. मीनू उससे नहीं मिल पाने से काफी परेशान होगी. ये बात वो किंजल को बताएगी.

Anupama Twist: अनुपमा में छह महीने के लीप के बाद दर्शक इसमें आध्या को देखने के लिए बेताब है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनु को पता चलता है कि सागर की तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद भी सागर काम पर जाना चाहता है. सागर कहता है उसे एक क्लाइंट को ड्राप करना है. अनु उसकी मदद करने के लिए कहती है और सागर को आराम करने के लिए कहती है. वहीं, मीनू, सागर की तबीयत को लेकर परेशान होती है किंजल से अपनी बातें शेयर करती है. किंजल, सागर से मिलने में मीनू की मदद करने का फैसला लेती है.

ऑटो चलाने में अनु की मदद करेगी अनुज

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु के ऑटो चलाने के फैसले से बाला और सागर हैरान हो जाते हैं. अनुज उसे ऑटो चलाने में परेशानी होते देख उसकी मदद के लिए आती है. दोनों को अपने पुराने दिन याद आते है. बाला और नंदिता उसे सावधानी से गाड़ी चलाने कहते है. अनु को ऑटो स्टार्ट करने में दिक्क्त होती है और अनुज आता है. अनुज उसके साथ जाने का फैसला करता है. वनराज, अनुज को ऑटो चलाते देख अनु को उसकी लाइफ बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराता है.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

आध्या की झलक दिखी अनुज को

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज जो अनु की ऑटो चलाने में मदद करता है, तभी सड़क पर एक कार को देखता है. अनुज को लगता है कि कार में आध्या है और वो उस कार का पीछा करने लगता है. उस यकीन हो जाता है कि आध्या ही है वो और उससे मिलने के लिए गाड़ी के पीछे भागने लगता है. हालांकि उसे आध्या नहीं मिल पाती. वहीं, पाखी को किंजल और मीनू पर शक होता है. किंजल उसे लेकर सागर से मिलने जाती है, लेकिन पाखी उनके पीछे जाती है. मीनू को बुरा लगता है कि सागर ने उसे बचाया और वो उसका हाल भी नहीं पूछ पा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें