18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: इस वजह से कभी नहीं होगी अनुज-अनुपमा की शादी, सागर-मीनू के अफेयर का खुलेगा राज

Anupama Twist: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा के जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. जहां अनुज अनु से शादी करने के लिए कह रहा है. वहीं अनु अब उसे मना कर देगी और राधा-कृष्ण की तरह रहने के लिए कहेगी.

Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा को अपनी दिलचस्प कहानी के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हमने देखा है कि अनु और अनुज फिर से एक हो गए हैं. उनके साथ आध्या भी है और वह एक हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे हैं. दूसरी ओर, वनराज लापता है और बिल्डरों ने शाह फैमिली को उनके पैसे वापस करने की धमकी दी है.

अनुपमा ने शाह परिवार को सड़क पर आने से कैसे बचाया

इधर कलयुगी बेटा बनकर तोशु ने वनराज को मृत घोषित कर दिया और खुद को शाह परिवार का मुखिया घोषित किया. उसने आशा भवन को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन अनु, अनुज ने बचा लिया. हालांकि, बदले में, शाहों को अपना घर खाली करने के लिए कहा गया. वे सड़क पर आ गए, लेकिन अनु ने उनके आश्रय दिया और सभी को आशा भवन लेकर आ गई.

क्यों अनुज से शादी नहीं कर रही है अनुपमा

बीते एपिसोड में हमने यह भी देखा कि कैसे तोशु, पाखी, डिंपी और डॉली आशा भवन में नखरे दिखा रहे हैं और वह रह रहे लोगों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. इसी बीच, अनुज अनु को उससे शादी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है. उसने अनु को शादी के लिए प्रपोज भी किया, लेकिन अनु ने कुछ समय मांगा था. अनु दोबारा शादी करने से डरती है. उनका मानना ​​है कि उनकी शादियां असफल रही हैं और इसलिए वह अब यह जोखिम नहीं चाहतीं.

अनुपमा को जल्द ही इस बड़े सच का चलेगा पता

राजन शाही की अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज अनु के साथ फ्लर्ट करेगा और वे दोनों खुशी-खुशी एक साथ समय बिताएंगे. हालांकि, अनु को जल्द ही सागर और मीनू के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा. तोशु उन्हें बेनकाब कर देगा, लेकिन अनु को दुख होगा कि किसी ने उसे सच नहीं बताया. उसे चोट लगेगी और अनुज उसे समझाने की कोशिश करेगा. फिर अनुज उससे शादी करने के लिए कहेगा क्योंकि वह उसके साथ रहना चाहता है. लेकिन अनु उससे कहेगी कि जीवन के इस मोड़ पर वह उससे शादी नहीं करना चाहती. वह उससे राधा कृष्ण की तरह बनने और कभी शादी नहीं करने के लिए कहेगी. क्या अनुज इसे स्वीकार करेगा?

Also Read- Anupama Leap: शो में आएगा 10 साल का लीप, ये स्टार्स कहेंगे अलविदा, अनुज-अनुपमा के निकलने पर बना है सस्पेंस

Also Read- Anupama Twist: टीटू ने शो में आ रहे लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेकर्स से इस बारे में…


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें