25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज से शादी करने से मना करेगी अनु, डॉली बनेगी विलेन, इन दोनों की लव स्टोरी होगी शुरू

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि फाइनली अनु और अनुज साथ हो जाएंगे. अनुज उसे शादी के लिए प्रप्रोज करेगा. हर कोई चाहता है कि अनु इसके लिए राजी हो जाए. हालांकि ऐसा कुछ है जो अनु को हां कहने से रोक रहा है.

Anupama: सीरियल अनुपमा में एक बार फिर से दर्शक अनुज और अनु को साथ देख पाएंगे. अब दोनों के बीच कोई गलतफहमी, शिकायत, दुख नहीं है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि आध्या, अनुपमा और अनुज को सगाई के लिए प्रोत्साहित करती है. अनुज अपने घुटनों पर बैठकर अनु को शादी के लिए प्रप्रोज करता है. ये सुनकर मीनू, डिंपली, टीटू, आध्या और सारे बच्चे खुश हो जाते हैं और अनु को हां कहने के लिए कहते हैं.

क्या अनुज के प्रप्रोजल को मानेगी अनुपमा

अनुज, अनु को शादी के लिए प्रप्रोज करता है और वो कोई जवाब नहीं देती. अनु उलझन महसूस करेगी क्योंकि उसे प्रप्रोजल स्वीकार करने में डर लग रहा है. अनु इसे स्वीकार करना चाहती है, लेकिन उसे डर है कि उसकी शादी फिर से टूट सकती है. अनुज इस बात को समझता है कि और उसे पूरा समय देने की बात कहता है. अनुज कहता है वह जब तक चाहे तब तक इंतजार करेगा, लेकिन जब वह तैयार हो जाए तो उसके पास आ जाए.

डॉली की कौन सी डिमांड सुनकर बाबूजी होंगे हैरान

डॉली के आने से तोशू की परेशानियां बढ़ गई है. डॉली बताती है कि परिवार का घर बिना किसी को बताए एक बिल्डर को बेच दिया गया है. डॉली इसमें अपना हिस्सा मांगती है. बाबूजी कहते हैं पहले तो उसने अपना हिस्सा लेने से मना कर दिया था. हालांकि डॉली अपना फैसला नहीं बदलती. तोशू उसे बताता है कि वनराज सारे पैसे लेकर भाग गया है.

क्या टीटू और नंदिता की लव स्टोरी होगी शुरू

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या एक गेम चैलेंज देती है, जिसमें बाबूजी, बा के लिए एक कविता सुनाता है. टीटू का नाम नंदिता के साथ आता है. टीटू उसके साथ अपनी फ्रेंडशिप की तारीफ करता है. साथ ही वो इस रिश्ते को गलत समझने के लिए डिंपी का मजाक उड़ाता है.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें