Anupama: सीरियल में होगी फिर से अनुज की वापसी? वसुंधरा की बातें उड़ा देगी अनुपमा की नींद

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम को राही प्रप्रोज करेगी. प्रेम उसके प्रप्रोजल को मान जाएगा. दूसरी तरफ प्रेम को गौतम साथ में फैक्ट्री चलने के लिए कहेगा, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनेगा और मना कर देगा.

By Divya Keshri | February 4, 2025 11:52 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, अनुज की तसवीर लेकर बात करती है. वह उससे कहती है उसने सारी जिम्मेदारी उसे दे दी और वह चला गया. अनु उसे बताती है कि हर कोई कैसे सिर्फ राही की शादी को लेकर डिस्कस कर रहे हैं. अनु कहती है कि राही ने प्रेम से शादी करने का फैसला किया है और वह उसके फैसले में उसका साथ देगी. अनुज से अनु उसका साथ देने के लिए कहती है.

प्रेम को प्रप्रोज करेगी राही

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करती है. राही उसे प्रप्रोजल को स्वीकार करने के लिए कहती है. प्रेम उसका प्रप्रोजल स्वीकार कर लेता है और एक-दूसरे को हार पहनाते हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. दूसरी तरफ अनु, राही को खोजती है और परी से इस बारे में पूछती है. परी घबरा जाती है और उससे झूठ बोलती है. अनु के जाने के बाद परी, राही को फोन कर घर आने के लिए कहती है.

वसुंधरा की बातें सुनकर अनु के उड़ जाएंगे होश

राही से प्रेम पूछता है कि क्या वह सच में उससे शादी करना चाहती है. राही कहती है उसने इसपर बहुत सोचा है और वह सच में उससे शादी करना चाहती है. राही को प्रेम के कमरे से बा निकलते देख लेती है और काफी गुस्सा हो जाती है. दूसरी तरफ गौतम, प्रेम को फैक्ट्री में आने के लिए कहते हैं. प्रेम मना कर देता है और बताता है कि वह अनु की रसोई में काम करेगी. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वसुंधरा, अनु से शादी से पहले राही की प्रेम से मुलाकात के बारे में बात करती है. ये जानकर अनु के होश उड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

Next Article

Exit mobile version