24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: आध्या को अनुज से कुछ यूं मिलवाएगी अनुपमा, मेघा का चैप्टर होगा खत्म

Anupama Twist: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में हम देखते हैं कि अनु मेघा के घर में घुस जाती है और आध्या की अलमारी में छिपती है. अपनी मां को पास में देख आध्या रोने लगती है. दोनों यहां से भागने की प्लानिंग भी करते हैं.

Anupama Twist: राजन शाही की ओर से निर्मित रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो अनुपमा हर दिन के साथ बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. अनु अपनी बेटी आध्या को अनुज कपाड़िया से मिलाने के काफी करीब हैं. जहां लीप के बाद हमने देखा कि अनु आशा भवन चला रही है. वहीं अनुज अपनी मानसिक हालत खो चुके हैं, क्योंकि उन्हें लगता है उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. अब, अनु आध्या की खोज में साइको मेघा के पास पहुंच चुकी है.

मेघा के घर में कुछ ऐसे एंट्री लेती है अनुपमा

अनुपमा के आज के एपिसोड में हमने देखा कि अनु ने एक बड़ा जोखिम उठाया. आध्या से मिलने के लिए, अनु बिना अनुमति के मेघा के घर में एंट्री करती है. जब वे बाहर होते हैं, तो अनु घर में आती है और आध्या की अलमारी में छुप जाती है, लेकिन मेघा, आध्या और डीन जल्द ही लौट आते हैं. आध्या जैसे ही अलमारी खोलती है, वह अपनी मां को वहां पाती है. मेघा भी उसी कमरे में है. आध्या मेघा का ध्यान भटकाती है, ताकि उसे पता न चले कि अनुपमा उनके घर में एंट्री कर ली है.

अनुज से कैसे आध्या को मिलवाएगी अनुपमा

हालांकि आध्या के व्यवहार को देखकर मेघा को उसपर शक होता है. बाद में आध्या अपनी मां को लगे लगाती है और रोने लगती है. यही नहीं वह उसे सबकुछ बताती है. आध्या कहती है कि मेघा ने उसे धमकी दी है कि अगर वह चली गई तो वह खुद को नुकसान पहुंचाएगी. मेघा आध्या में अपनी मृत बेटी प्रिया को देखती है. इसके अलावा, हम अनु और आध्या को भागने की योजना बनाते हुए देखते हैं. अनु आध्या को जन्माष्ठमी के दौरान मंदिर जाने के लिए कहती है. वह कहती है कि वहां इतनी भीड़ होगी कि मेघा को पता ही नहीं चलेगा और तभी आध्या की मुलाकात अनुज कपाड़िया से होगी.

क्या अनुपमा के बेहोश होने के पीछे है बड़ी वजह

नए प्रीकैप में, हम देखते हैं कि आध्या की मुलाकात अनुज कपाड़िया से होती है. यह बहुत ही इमोशनल मुलाकात होगा. आध्या अनुज को कसकर गले लगाने के लिए उसकी ओर दौड़ती है. अनु अनुज और आध्या को छोड़ देती है, लेकिन वे उसे वापस बुला लेते हैं. हालांकि, ट्विस्ट यह है कि अनु मंदिर में बेहोश हो जाएगी. पिछले कुछ समय से अनु की सेहत चिंता का विषय बनी हुई है. उसे चक्कर आ रहा है और अब वह बेहोश हो जायेगी. क्या उसे कोई गंभीर बीमारी होने वाली है? आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

Also Read- Anupama Twist: आध्या के लिए झूठी बीमारी का नाटक करेगी अनु, वनराज जल्द मीनू की करवाएगा शादी

Also Read- Anupama में नहीं आएगा लीप, रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना के शो छोड़ने की यहां जानें सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें