Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु वापस शाह हाउस आती है. घर लौटते ही वह राही को परेशान देखती है. जिग्ना, राही के बारे में अनुपमा से शिकायत करती है और उसके बारे में बुरा-भला कहती है.
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम, राही को जगाता है. वह उसका नाम लेकर उसे उठाता है. राही जागते ही अपने लॉकेट को देखती है जो उसके गले में होती है. वह उसे छूती है और खुश हो जाती है. राही, प्रेम से पूछती है कि ये लॉकेट किसने खोजा. प्रेम कहता है इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि इसे किसने लॉकेट को बचाया, जब तक तुम सुरक्षित हो. राही की नजर प्रेम के हाथ पर पड़ती है और वह देखती है कि उसके हाथ में चोट लगी हुई है. वह उससे पूछती है कि उसे चोट कैसी लगी.
प्रेम से अपने दिल की बात कहेगी राही
सीरियल में दिखाया जाएगा कि तोशू शराब पीकर घर आता है. उसे तभी एक फोन आता है और एक ग्राहक उससे अपना ऑर्डर पूछता है. तोशू उसे दिलासा देता है कि उसका ऑर्डर टाइम पर डिलीवर हो जाएगा. दूसरी तरफ राही और प्रेम साथ बैठकर कॉपी पीते हैं. राही उससे पूछती है कि क्या उसने उस आदमी को मारा. इसपर प्रेम हंसता है और उसके सवाल का जवाब देता है. राही उससे कहती है उसे टॉफी और कावेरी पसंद है. हालांकि प्रेम उसकी बातों का मतलब समझ जाता है.
शाह हाउस लौटी अनुपमा
अगली सुबह प्रेम और राही वापस घर लौटते है. राही और प्रेम के आते ही माही उससे पूछती है कि वह रात भर कहां थी. राही उसका जवाब नहीं देती और ऑर्डर के बारे में अंश से पूछने लगती है. माही को गुस्सा आ जाता है और वह राही से फिर से पूछती है कि वह रात भर कहां थी. वह उससे पूछती है कि क्या वह प्रेम के साथ थी. दूसरी तरफ अनुपमा वापस शाह हाउस लौटती है. अनु, राही का चेहरा देखकर जान जाती है कि कुछ गड़बड़ है. वह जिग्ना से बात करना शुरू कर देती है. जिग्ना उससे कहती है कि राही की वजह से ही उसके पति की तबीयत ठीक नहीं है. ये सुनकर अनु, राही से इसके बारे में पूछती है. जिग्ना, राही को दोषी ठहराती रहती है और उसे कोसती है.