18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: आध्या ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लव एंगल की प्लानिंग होगी तो…

Anupama Twist: अनुपमा को लेकर खबरें आ रही है कि ये लीप लेगा और कई सारे स्टार्स शो को छोड़ देंगे. इसमें ऑरा भटनागर का भी नाम शामिल है. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की है और बताया कि इन खबरें में कितनी सच्चाई है.

Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी जबरदस्ती कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता आ रहा है. लेटेस्ट स्टारी अनु, अनुज और आध्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अनु ने हाल ही में साइको मेघा के पास से अपनी बेटी को बचाया और उसे अपने पापा से मिलवाया. हालांकि कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी कि इसमें जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद हर चीज बदल जाएगी.

क्या ऑरा भटनागर सीरियल अनुपमा को कह देगी अलविदा

ऑरा ने पिंकविला से बात करते हुए अपने शो छोड़ने और लीप पर बात करते हुए कहा, ‘ठीक है, हमारे लिए यह सिर्फ एक अफवाह है. अगर ऐसा कुछ होगा तो प्रोडक्शन हाउस जरूर आपको बताएगा. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”जहां तक ​​मुझे पता है, अब तक ऐसी कोई योजना नहीं बनी है, लेकिन भविष्य में, अगर वे आध्या के लव एंगल की योजना बनाते हैं, तो मैं शो छोड़ सकती हूं. मैं अभी तेरह साल की हूं और मुझे अपनी उम्र के हिसाब से एक्टिंग करनी है.”

राजन शाही ने लीप और रूपाली-गौरव के शो छोड़ने पर क्या कहा

अफवाहें ये भी थी कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो छोड़ देंगे. अब इसपर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी और एचटी से बात करते हुए कहा कि वे अनुपमा का बहुत अभिन्न अंग हैं. ऐसे में उनके शो छोड़ने की बात महज अफवाह है. उन्होंने इन अफवाहों की आपत्ति भी जताई कि पता नहीं चलता कि ऐसी बातें फैलाता कौन है, हर वक्त झूठी ही होती है.

सीरियल अनुपमा में क्या आएगा ट्विस्ट

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो मेकर्स की ओर से शेयर किया गया है. जिसमें फैंस को अनुज और आध्या के फिर से मिलने की एक झलक दिखाई गई. क्लिप की शुरुआत अनुज की ओर से जन्माष्टमी पर मंदिर में प्रार्थना करने से होती है, तभी अनुपमा उसे पीछे से बुलाती है और कहती है, मैं आज तुम्हारे जन्मदिन के लिए एक उपहार लेकर आई हूं और फिर वह उसे आध्या से मिलवाती है. अपनी बेटी को देखकर अनुज भावुक हो जाते हैं और वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इस बीच, अनुपमा दोनों को अकेला छोड़ देती है और जैसे ही वह चली जाती है, आध्या उसे बुलाती है लेकिन अनुपमा बेहोश हो जाती है.

Also Read- Anupama Twist: आध्या के लिए झूठी बीमारी का नाटक करेगी अनु, वनराज जल्द मीनू की करवाएगा शादी

Also Read- Anupama में नहीं आएगा लीप, रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना के शो छोड़ने की यहां जानें सच्चाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें