13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनु की जिंदगी में होने वाली है नयी एंट्री, शाह हाउस आते ही इस शख्स ने मचाया बवाल

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, सागर और मीनू को साथ में देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. वो दोनों के इस मुलाकात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.

Anupama: अनुपमा में अनुज और अनु मिलकर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करेंगे. काफी समय बाद दोनों अपने पुराने लुक में दिखेंगे. फैंस के लिए ये एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. वहीं, अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मीनू और सागर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है और एक रोमांटिक पल शेयर करते है. मीनू, सागर के कंधे पर अपना सिर टिकाती है और पाखी छुपकर उन्हें देखती है. पाखी दोनों की तसवीरें ले लेती है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी के दिमाग में कुछ पक रहा है. पाखी, सागर और मीनू की तसवीरों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए उठाती दिखेगी. पाखी सोचती है कि ये तसवीरें दोनों के रिश्ते को बर्बाद कर देगी. वो मन ही मन खुश होती है.

पाखी, सागर और मीनू की तसवीरें किसे भेजेगी

पाखी का सिर्फ एक मकसद है कि वो सागर और मीनू का रिश्ता तोड़ दे. वो दोनों की फोटोज तोशू को भेज देगी. तोशू ये फोटोज डॉली को भेज देगा.

शाह हाउस में आने वाला है नया मेहमान

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डॉली काफी समय बाद शाह हाउस पहुंचती है. डॉली, सागर और मीनू की फोटोज देखकर बहुत गुस्सा होती है. वो अनुपमा पर आरो लगाती है कि उसने ही सागर और मीनू के रिश्ते को बढ़ावा दिया होगा. डॉली, अनु पर अपनी बेटी को बिगाड़ने का आरोप लगाती है.

डॉली की बातें सुनकर कैसा होगा डॉली का रिएक्शन

डॉली की बातें सुनकर अनुपमा स्पीचलेस हो जाएगी. डॉली सबके सामने अनु की बेइज्जती करती है. अनु हैरान हो जाती है क्योंकि उसने कुछ किया ही नहीं है. आने वाले एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें