29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: वनराज के बाद शो को मिला नया विलेन, लौटा सालों बाद, आध्या करेगी अनुपमा-अनुज से रिक्वेस्ट

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या को पाखी, अनु के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी. हालांकि आध्या उसे करारा जवाब देगी. पाखी उसे बस देखते ही रह जाएगी.

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आपको नया ड्रामा देखने मिलेगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि भगवान गणेश के स्वागत में अनुपमा लगी होती है. अनुज सभी को मेहनत करते देख सबकी तारीफ करता है. अनु कहती है गणपति बप्पा सबको आशीर्वाद दें. ईशानी, माही इस बात से परेशान है कि तोशू ने उन्हें आशा भवन में देख लिया तो, वो बहुत गुस्सा करेगा. किंजल उन्हें समझाती है कि डरने की कोई बात नहीं है. वो सबकुछ संभाल लेगी.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि आध्या, पाखी से सजावट में उसकी मदद करने के लिए कहती है. पाखी उसे वॉर्न करती है अनु उसकी जिंदगी बर्बाद कर दें उससे पहले ही उसे आशा भवन छोड़कर चला जाना चाहिए. आध्या अपनी मां का स्टैंड लेती है और पाखी पर नाराज होती है. पाखी उसे अपने पुराने व्यवहार के बारे में याद दिलाती है. हालांकि आध्या कहती है उसे इसके लिए पछतावा है.

क्या अब ये शख्स बनेगा विलेन

मीनू जान जाएगी कि पाखी सागर और उसके रिश्ते के बारे में जान गई है. शाह हाउस में डॉली की एंट्री होती है. डॉली, अनु को उसकी बेटी से दूर रहने की वॉर्निंग देती है. डॉली उसपर आरोप लगाती है कि मीनू की जिंदगी बर्बाद करके वो शाह परिवार से बदला लेना चाहती है. अनु उलझन में पड़ जाती है वो क्या कह रही है.

आध्या ने अपने माता-पिता के सामने कौन सी शर्त रखी

आध्या, अनुज और अनुपमा से दोबारा शादी करने के लिए कहती है. वो दोनों को अलग करने पर दुख जताती है. आध्या कहती है वो दोनों को साथ में देखना चाहते हैं. आध्या दोनों को राधा-कृष्ण की लॉकेट चेन देती है और उन्हें पहनाने को कहती है. अनुज, अनु का साथ देने कहता है, लेकिन अनु के दिमाग में कुछ चल रहा है.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें