Anupama Twist: सीरियल में शुरू हुआ इन 3 शख्स का लव ट्रायंगल, एक बार फिर धर्मसंकट में फंसी अनुपमा
Anupama Twist: अनुपमा में फिर से लव ट्रायंगल चलने वाला है. जहां प्रेम और राही एक दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं राही भी प्रेम से एकतरफा प्यार करती है. तीनों में से किसी जीत या फिर हार होगी, इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होगा.
Anupama Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा हर दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम ने राही के सामने अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि उसने तुरंत मना कर दिया. जिससे प्रेम का दिल टूट जाता है. वह कहता है कि उसका प्यार मजबूत है और वह जरूर इंतजार करेगा. इधर अनुपमा स्ट्रेस के कारण बेहोश हो जाती है, जिससे परिवार चिंतित हो जाता है. हालांकि राही को फर्क नहीं पड़ता है और वह अनु को बताती है कि प्रेम के लिए उसके मन में फीलिंग्स आने लगी है. जिससे एक ही घर में लव ट्रायंगल बन जाता है.
माही को प्रेम की होती है चिंता
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में माही को प्रेम की चिंता होती है, क्योंकि वह अभी तक घर नहीं लौटा है. डर के मारे वह अनुपमा से उसे वापस लाने की विनती करती है. हालांकि अनु की तबीयत खराब है, फिर भी वह माही के लिए प्रेम को ढूंढ़ने जाती है. इसी बीच, राही को एहसास होता है कि वह भी मन ही मन प्रेम से प्यार करती है. वह वॉयस नोट के जरिए अपने प्यार का इजहार करने के बारे में सोचती है. मन ही मन वह खुश भी होती है. उसे विश्वास है कि प्रेम उसके प्यार को जानकर काफी वापस जल्दी आ जाएगा.
राही को पता चलेगा शॉकिंग सच
प्रेम के बारे में राही अपनी मां अनुपमा को बताने का फैसला करती है. तभी अनु काफी परेशान लगती है. जिसपर राही उससे सवाल करती है. वह कहती है कि उसे प्रेम की चिंता हो रही है और उसे बारे में कुछ बताना चाहती है. यह सुनकर राही को लगता है कि उसकी मां ने शायद प्यार नोटिस किया है. हालांकि अनु जब माही की फीलिंग्स के बारे में बताती है, तो राही को बड़ा झटका लगता है. वह टूट जाती है. उसे लगता है कि वो और उसकी बहन एक ही शख्स के प्यार में है. क्या राही माही की वजह से पीछे हट जाएगी या फिर अपने प्यार के लिए खड़ी रहेगी. अनु भी धर्म संकट में फंस गई है कि वह किसका साथ देगी.
Also Read- Anupama: अनुज ने शो में अपनी वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद है कि राजन शाही…