Anupama: पंडित करेगा प्रेम और माही के रिश्ते पर ये भविष्यवाणी, पाखी भड़काएगी काव्या की बेटी को

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम, माही से पूछता है कि क्या वह उसका इंतजार करेगी. माही उससे कहती है कि वह उस दिन का इंतजार करेगी जब उसे भी उससे प्यार हो जाएगा.

By Divya Keshri | January 2, 2025 11:25 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि डॉली, अनु पर प्रेम का साथ देने पर नाराजगी जाहिर करती है. तोशू कहता है कि प्रेम की अगर कोई बुराई करता है तो अनु उससे भिड़ जाती है. पाखी, लीला को कहती है कि वह उसे प्रेम को घर के बाहर करने के लिए कहे. लीला इस मुद्दे के बारे में अनु से बात करने का फैसला करती है. दूसरी तरफ माही से प्रेम कहता है कि वह उससे प्यार नहीं करता, लेकिन वह उनके रिश्ते को एक मौका देना चाहता है. ये सुनकर माही खुश हो जाता है. वह माही से पूछता है कि क्या वह उसका इंतजार करेगी.

राही और अनुपमा के लिए ये करेगा प्रेम

सीरियल में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम की बातें सुनकर कहती है वह उसका इंतजार करेगी. प्रेम उसे अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहता है. वह कहती है वह उस दिन का इंतजार करेगी जब उसे भी उससे प्यार हो जाएगा. प्रेम अपने मन में सोचता है कि वह माही से कभी प्यार नहीं कर पाएगा, लेकिन वह ये सिर्फ राही और अनुपमा के लिए कर रहा. दूसरी तरफ पाखी, माही से कहती है कि उसे प्रेम से जल्द सगाई कर लेनी चाहिए. पाखी कहती है राही और प्रेम हमेशा साथ रहते हैं, ऐसे में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ सकती है. पाखी उसके मन में शक पैदा कर देती है.

पंडित करेगा ये भविष्यवाणी

अनुपमा, प्रेम से कहती है कि उसे उस पर भरोसा है. अनु उससे प्रार्थना के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछती है. प्रेम उससे कहता है कि वह माही की खुशी सबसे पहले देखेगा. अनु उससे कहती है वह उसका विश्वास ना तोड़े. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पंडित भविष्यवाणी करता है कि माही और प्रेम एक कपल के रूप में साथ नहीं रह सकते. जबकि वह पंडित अनु को बताता है कि राही और प्रेम का एक साथ होना किस्मत में लिखा है. ये सुनकर अनु चौंक जाती है.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Exit mobile version