20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनु के सामने फूट-फूटकर रोएगा प्रेम, गलती के लिए मांगेगा माफी, क्या अनु का दिल पिघलेगा?

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम को दुख होता है कि उसने अनु का भरोसा तोड़ दिया. प्रेम, अनु से माफी मांगने का फैसला करता है. अब क्या अनु उसे माफ कर पाएगी.

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर आया. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही के घर वापस लौटने पर अनु काफी खुश है. हालांकि राही शाह परिवार के साथ अडजस्ट नहीं कर पा रही. इस बीच राही, प्रेम के बार-बार कहने पर माही, अंश, ईशानी, परी के साथ दिवाली पार्टी में जाती है. वहीं पर वह गलती से अपने भाई-बहन को शराब वाला जूस पिला देती है. जिसके बाद सब नशे में धुत हो जाते हैं. प्रेम और राही उन्हें लेकर शाह परिवार आते हैं.

प्रेम को हुआ अपनी गलती का अहसास

अनुपमा के दिखाया जाएगा कि शाह हाउस छोड़ने के बाद प्रेम का दिल टूट जाता है. वह अपनी जीप को चलाते हुए इधर-उधर भटकते रहता है. उसे दुख होता है कि उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ दिया. उसे समझ नहीं आता कि वह कहां जाए. उसे अनुपमा के साथ बिताए हुए पल याद आते हैं. उसे लगता है कि जिसने उसे लाइफ में इतना गाइड किया, उसने उसका ही दिल दुखाया. आधी रात तक वह गाड़ी चलाता रहता है और फिर वह कृष्णकुंज लौट आता है. वह अपनी गाड़ी में बैठकर रात बिताने का फैसला करता है.

प्रेम को अनुपमा ने माफ किया

अगली सुबह प्रेम की नींद आरती की आवाज से खुलती है. वह पूरी हिम्मत जुटाकर अनुपमा को अप्रोच करता है, ताकि वह उससे माफी मांग सकता है. प्रेम को अपनी गलती का अहसास होता है और वह अनुपमा को देखते ही उससे माफी मांगने लगता है. अनुपमा को लगता है कि उसे अपनी गलती का अहससा है और वह उसे माफ कर देती है. प्रेम खुश हो जाता है कि अनु ने उस फाइनली माफ कर दिया. दोनों के बीच एक बार फिर से सबकुछ ठीक हो जाता है.

Also Read- Anupama: शाह हाउस में होगी इस शख्स की फिर से वापसी, अपने भाई अंश को खतरे में देख राही करेगी ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें