Anupama: राही को भूल माही को अपनाएगा प्रेम, शुरू करेगा जिंदगी की नयी पारी, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही के सामने ये राज खुल जाता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता. माही गुस्से से भर जाती है. वह गुस्से में पूल में कूद जाती है. पूल में उसे डूबता देख शाह परिवार जर जाता है.

By Divya Keshri | December 29, 2024 11:34 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पारितोष, किंजल से पूछता है कि क्या उसे लगता है कि वह दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकते हैं. किंजल कहती है उसे उम्मीद है. किंजल, तोशू के साथा अपने रिश्ते को सुधारने का फैसला करती है. तोशू उसका साथ देने की बात कहता है. दूसरी तरफ प्रेम को बगीचे में अपना पुराना सामान मिलता है. प्रेम को मोर पंख मिलता है और वह उसे राही को देने का फैसला करता है. प्रेम कल्पना करता है कि वह राही के साथ है.

पूल में कूद जाएगी माही

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही मोर पंख छोड़कर चला जाता है और वह राही को मिल जाता है. राही उसे रख लेती है. प्रेम, राही से उसका प्रप्रोजल स्वीकार करने के लिए कहती है. राही मना कर देती है और माही को पता चलता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता. ये जानकर माही खुद को कमरे में बंद कर लेती है. अनुपमा को डर लगता है कि माही खुद के साथ कुछ गलत ना कर लें. माही गुस्से में पूल में कूद जाती है और राही उसे बचाकर बाहर निकालती है.

माही के साथ अपने रिश्ते को एक मौका देगा प्रेम

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही को अनु संभालती है. वह उसे शांत करती है और उसे बेड पर सुलाती है. माही को जब होशा आता है तो वह अनु और राही को अपने पास पाती है. उसे याद आता है कि प्रेम ने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया और वह फिर रोने लगती है. माही गुस्से में सामान को फेंकने लगती है. अनु उसे शांत करती है. दूसरी तरफ प्रेम स्थिति को संभालने के लिए माही से बात करता है. माही को प्रेम बताता है कि वह उससे प्यार करने का वादा नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों के रिश्ते को एक मौका देना चाहता है. माही ये सुनकर खुश हो जाती है और अनु को ये बात बताती है.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

Next Article

Exit mobile version