11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनुपमा का बिजनेस संभालेगा अब ये शख्स, इस वजह से माही को होने लगी अपनी बहन से जलन

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम को परेशान देखकर उससे सवाल करती है. प्रेम कहता है हर कोई राही के बारे में बुरा कहता है, जिसकी वजह से उसे दुख पहुंचता है.

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही कैटरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बारे में अनु को बताती है. राही बताती है कि उसने भी टेंडर के लिए अप्लाई किया है. इस बात को लेकर दोनों में टकराव होती है. राही कहती है उसका अनु की रसोई पर ज्यादा स्वामित्व है और वह माही के साथ काम नहीं कर सकती. अनुपमा दोनों के सामने अलग-अलग खाना पकाने के लिए प्रस्ताव रखती है. राही कहती है कि अगर वह जीत जाएगी तो उसके फैसले को ज्यादा वैल्यू मिलनी चाहिए. अनु उसकी बात को मान जाती है.

राही रखेगी किचन में कदम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु बिजनेस के नये मालिक के रूप में राही का वेलकम करती है. अनु पूजा की थाली लेकर आती है और राही का स्वागत करती है. अनु कहती है कि रसोई में राही की ये पहली एंट्री है और इसके लिए वह राही को एक दीया जलाने के लिए कहती है. अनु उससे कहती है वह अपना दाहिना पैर लेकर रसोई में एंट्री करें. जैसे ही राही अपना पैर रखने वाली होती है, तभी वह लड़खड़ा जाती है और अनजाने में अनु को आगे भेज देती है. प्रेम कहता है बच्चे चाहे कितना भी अपनी मां से आगे निकलने की कोशिश करें. हालांकि भगवान हमेशा यही चाहते हैं कि मां के कदम आगे बढ़ें.

राही की मदद करेगा प्रेम

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम को परेशान देखकर उससे सवाल करती है. प्रेम कहता है हर कोई राही के बारे में बुरा कहता है, जिसकी वजह से उसे दुख पहुंचता है. माही ये सुनकर दुखी हो जाती है. दूसरी तरफ राही टेंडर के बारे में माही से पूछती है. अनु दोनों से कहती है कि क्लाइंट को इम्प्रेस करने के लिए खुद से ही खाना बनाना चाहिए. खाना बनाने की चुनौती में राही की मदद के लिए प्रेम जाता है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें