19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: तोशू के साजिश में फंसेगी राही, ये शख्स करेगा मदद, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही को फंसाने के लिए तोशू चाल चलता है. तोशू का साथ इसमें पाखी देती है. हालांकि तोशू का प्लान फेल हो जाता है.

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, राधा के साथ खेलती है और उसके लिए लोरी गाती है. प्रेम सुनता है. अनुपमा भी लोरी सुनती है और उसे लगता है कि राही कुछ नहीं भूली. अनु को लगता है राही अपने गुस्से के पीछे अपना ये रूप छिपा रही है. वह उसे छिपकर सुनती है. दूसरी तरफ तोशू और पाखी मसाले बदलने के लिए टीम बनाते हैं. तोशू, पाखी से कहता है अगर अनु ने उन्हें ऐसा करते देख लिया तो वह सारा इल्जाम राही पर डाल देगा.

प्रेम को हुई इस बात की खुशी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही, राधा के पास सो जाती है. उसे ठंड से कांपते देख कंबल ओढ़ाता है. उसी समय राही, प्रेम का हाथ पकड़ लेती है. प्रेम उसके बगल में ही सो जाता है. राही की जब नींद खुलती है तब वह प्रेम पर गुस्सा करती है. प्रेम उसे बताता है कि उसने उसे जाने ही नहीं दिया. दोनों में इस बात को लेकर लड़ाई होती है. हालांकि प्रेम मन ही मन खुश होता है कि राही ने उसका जैकेट पहन लिया.

तोशू ने राही को फंसाने का किया काम

प्रेम और जानकी को लगता है कि वह जो मसाले इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अलग है. तोशू इसका इल्जाम राही पर लगाता है. राही चौंक जाती है. तोशू कहता है वह सिर्फ राही का आर्डर मान रहा. प्रेम, राही पर मसाले बदलने के लिए गुस्सा होता है. परिवार का हर कोई राही को डांटने लगता है. तभी अनु सच्चाई का पता लगाती है और तोशू को इसके लिए जिम्मेदार मानती है. वह तोशू को वॉर्निंग देती है कि ऐसा दोबारा ना करें. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही को माही बताती है कि उसने कैटरिंग ऑफर के लिए फॉर्म भर दिया. राही कहती है अगर उसने चुनौती जीत लिया तो वह अनु की रसोई के लिए खुद से फैसला लेगी.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें