29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: शो में शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी, अनुपमा को लेना होगा ये बड़ा फैसला

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम एक-दूसरे से टकरा जाते है. प्रेम उसकी खूबसूरती को निहारता है. वह राही की खूबसूरती पर मोहित हो जाता है.

Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु के दिए कपड़ों को राही फेंक देती है. दूसरी तरफ तोशू, पाखी और बा राही को घर से निकालने के लिए तरीका सोचते हैं. पाखी कहती है राही को घर से बाहर निकालने के लिए उन्हें कोई ठोस वजह चाहिए. तोशू कहता है उन्हें एक दिन ये वजह मिल जाएगी. वहीं जानकी के Ij घनतेरस पार्टी में अनु जाती है. अनु वहां पर राही को मिस करती है और उसके साथ डांस करने का सोचती है.

किसका फोन आने से घबरा जाएगा प्रेम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम को खलनायक का कॉल आता है और वह परेशान हो जाता है. दूसरी तरफ सेलिब्रेशन में राही शामिल होती है. उसे देखकर अनु खुश हो जाती है और अनु उसपर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकती है. जानकी कहती है राही उससे दूर कभी नहीं रह पाएगी.

किसे मिस करेगी अनुपमा

राही और प्रेम एक-दूसरे से टकरा जाते है. प्रेम उसकी खूबसूरती को निहारता है. वह राही की खूबसूरती पर मोहित हो जाता है. दूसरी तरफ ईशानी पैसों को लेकर परेशान होती है. वहीं, अनुपमा, अनुज को मिस करती है और उसे जल्दी लौटने के लिए कहती है. प्रेम शाह परिवार के साथ डांस करता है. राही को उनके साथ डांस करते देख अनु काफी खुश हो जाती है. अनु उम्मीद करती है कि राही और शाह परिवार एक-दूसरे को स्वीकार कर लें.

अनु की किस बात को नहीं मानेगी राही

दिवाली की तैयारी अनुपमा करती है. अंश, परी और माही उसकी हेल्प करते हैं. राही को अपने पिता अनुज की याद आती है. जानकी खुश होती है उसे ऑर्डर मिल गया है. वहीं, दिवाली पर माही साड़ी पहनने की बात कहती है. अनु, राही को भी साड़ी पहनने के लिए कहती है. अपनी मां की बातों को वह नजरअंदाज कर देती है.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम को पसंद करने लगी है. जबकि प्रेम, राही को पसंद करता है. जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. इस बीच प्रेम के लिए माही और राही में किसे चुनेगी अनु.

Also Read- Anupama: राही की जिंदगी में आने वाला है नया तूफान, अपने ही बनेंगे दुश्मन, कैसा बचाएगी अपनी बेटी को अनु?

Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें