Anupama: राही ने नहीं बल्कि इस शख्स ने शाह हाउस में की चोरी, अपनी बेटी को कैसे निर्दोष साबित करेगी अनु

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी किसी मुसीबत में फंसी हुई है, लेकिन वह किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताती. ईशानी को पैसों की जरूरत होती है. परी को महसूस होता है कि ईशानी के मन में कुछ चल रहा है.

By Divya Keshri | October 29, 2024 11:54 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या अहमदाबाद में अनु के साथ वापस आ जाती है. आध्या वापस नहीं आना चाहती है, लेकिन उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है. आध्या के लौटने पर शाह हाउस में कुछ लोग खुश नहीं है. बा उसे बात-बात पर ताने मारती है और आध्या उसे करारा जवाब देती है. दूसरी तरफ ईशानी कुछ अलग बिहेव कर रही है. ईशानी अपनी परेशानियों को छिपाते हुए संदिग्ध तरीके से काम कर रही है. परी उससे पूछती है क्या बात है, लेकिन ईशानी उसे कुछ नहीं बताती है.

राही पर लगेगा पैसे चुराने का इल्जाम

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी किसी मुसीबत में फंसी हुई है, लेकिन वह किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताती. ईशानी को पैसों की जरूरत होती है और वह ऐसे में एक बड़ा कदम उठाएगी. ईशानी परिवार के लॉकर से पैसे चुराती है और उसे लगता है कि किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. वहीं, बा लॉकर चेक करती है और उसमें पैसे ना पाकर परेशान हो जाती है. लॉकर में पैसे ना पाकर पूरा परिवार काफी परेशान हो जाता है. परिवार वालों का ध्यान आध्या पर जाता है क्योंकि वो घर पर अभी-अभी आई है.

राही को कैसे बेगुनाह साबित करेगी अनु

ईशानी ऐसा बिहेव करती है कि उसे कुछ नहीं पता और घरवालों के साथ मिलकर चोरी को लेकर डिस्कस करती है. शाह परिवार में अनु को छोड़कर हर कोई आध्या पर शक करता है. ऐसे में अनुपमा के पास सबसे बड़ा चैलेंज है कि वह अपनी बेटी की बेगुनाही कैसे सबके सामने साबित करें. क्या राही खुद को बेगुनाह साबित कर पाएगी. क्या अनु, आध्या को सबके सामने बेकूसूर प्रूफ कर पाएगी. क्या ईशानी की सच्चाई सामने आएगी. आखिर किस चीज के लिए ईशानी ने अपने ही घर से पैसे चुराए. क्या होगा आगे.

Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटते ही राही करने लगी सबको परेशान, अनु को सताने के लिए आध्या ने बनाया मास्टर प्लान

Exit mobile version