16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: ये शख्स आध्या को मनाएगा वापस घर लौटने को, अनु को मिल जाएगी उसकी खोई बेटी

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम को जब पता चलता है कि आध्या ने अनु के जिंदा रहते हुए उसके मरने की रस्म निभाई तो, वह गुस्सा हो जाता है. वह आध्या से इस बात को लेकर बहस करता है.

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने 15 साल की लंबी छलांग ले ली है. शो में अनु अब अनुज और आध्या के बिना रह रही है. आध्या की झलक तो फैंस को देखने मिल गई है, लेकिन अनुज को देखने के लिए दर्शक तरस गए है. आध्या ने अपना नाम बदलकर राही रख लिया और द्वारका में रह रही है. दूसरी तरफ प्रेम के समझाने के बाद अनु द्वारका पहुंच गई है, ताकि उसे अपनी खोई बेटी मिल जाए.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा और आध्या सालों बाद एक-दूसरे से मिलते हैं. उनके बीच बहस होती है और आध्या उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है. आध्या सारे रिश्ते तोड़ चुकी है और वह पीछे नहीं देखना चाहती. प्रेम उनके रिश्ते की सच्चाई जानकर खुश होता है. वह खुश होता है कि अनु को उसकी खोई बेटी मिल गई है. इस बात के लिए वह खुशी जताता है. वह काफी इमोशनल हो जाता है.

आध्या पर किस बात को लेकर गुस्सा करेगा प्रेम

प्रेम को जब पता चलता है कि आध्या ने अनु के जिंदा रहते हुए उसके मरने की रस्म निभाई तो, वह गुस्सा हो जाता है. वह आध्या से इस बात को लेकर बहस करता है. आध्या उसे मां-बेटी के मैटर के बीच ना बोलने के लिए कहती है. वहीं, प्रेम इस बात से खुश होता है कि आध्या अभी भी अनुपमा को अपनी मां मानती है. वह उसे वापस घर चलने के लिए मनाता है. उसे समझाता है कि वह सारे रिश्तों को सुधार लें और अपनी मां के साथ वापस चल चलें. ऐसा लगता है प्रेम की बात वह मान लेगी. क्या आध्या घर लौट कर खुश रह पाएगी. क्या डिंपी की मौत उसे डराएगी.

Also Read- Anupama Twist: अनुपमा में होगी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री, अनुज के बाद अनु की बनेगी सपोर्ट सिस्टम

Also Read– Anupama Twist: स्मृति ईरानी की होगी अनुपमा शो में एंट्री? सालों बाद एक्ट्रेस कर रही टीवी पर वापसी, ये होगा किरदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें