21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : तलाक के बाद अनुपमा ने वनराज को सौंपा अपना मंगलसूत्र, आने वाली जिंदगी को लेकर कही ये बात

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama) एक ऐसे मोड़ पर आ चुका है, जिसे देखकर सारे दर्शक काफी इमोशनल है. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी जबरदस्त है. काफी मुश्किलों के बाद आखिरकार अनुपमा और वनराज कोर्ट तलाक के लिए पहुंच जाते है. काव्या जहां इन दोनों के डिवोर्स को लेकर खुश है तो वहीं घरवालों को समझ नहीं आ रहा कि तलाक के बाद क्या होगा.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल अनुपमा (Anupama) एक ऐसे मोड़ पर आ चुका है, जिसे देखकर सारे दर्शक काफी इमोशनल है. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी जबरदस्त है. काफी मुश्किलों के बाद आखिरकार अनुपमा और वनराज कोर्ट तलाक के लिए पहुंच जाते है. काव्या जहां इन दोनों के डिवोर्स को लेकर खुश है तो वहीं घरवालों को समझ नहीं आ रहा कि तलाक के बाद क्या होगा.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कांपते हुए हाथों से पेपर पर साइन करने वाला होता है तभी उसे अनुपमा के साथ अपने बिताए गए 25 साल याद आते है और वो काफी इमोशनल हो जाता है. किसी तरह वो खुद को संभालता है और पेपर पर साइन करता है और दोनों का तलाक हो जाता है.

तलाक होने के बाद अनुपमा वनराज को अपना मंगलसूत्र देते हुए कहती है जब रिश्ता था तो ये मंगलसूत्र था, लेकिन अब ये सिर्फ एक धागा है. इसे आप संभाल कर रखिए और आने वाले फ्यूचर के बारे में सोचिए. इतना कह कर वो थोड़ी देर के लिए अकेले रहने के लिए चली जाती है. वहां डॉक्टर अद्वैत भी आ जाते है.

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने इस बात के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, बीमारी और जॉबलेस होने का एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

अद्वैत को अनुपमा की बीमारी के बारे में कुछ बात पता चलता है और वो इसे लेकर काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. वो सोचते है कि अनुपमा अभी तलाक को लेकर उलझी हुए है ऐसे में वो ये बात उसे कैसे बताए. ये सोचकर अद्वैत बाद में इसे बताने का सोच लेते है. इधर अनुपमा और वनराज साथ में मिलकर खूब सारी बातें करते होते है.

अब तक आपने देखा कि काव्या के नींद की गोलियां खाने के बाद अनुपमा उसे थप्पड़ मारती है. अनुपमा उसे ऐसा कदम उठाने के लिए डांटती है. वहीं वनराज अनुपमा को तलाक नहीं लेने के लिए मनाता है. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर कायम रहती है और कहती है कि वो उन्हें काव्या को धोखा नहीं देने देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें