14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode: श्रुति के पास वापस जाने के लिए अनुज को मनाएगी अनुपमा, क्या हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे MaAN

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक मजेदार हो गया है. अनुज जान गया है कि श्रुति ही थी, जिसने अनुपमा का करियर खराब किया. अनुज ने उससे अब सगाई भी तोड़ दी है. हालांकि अनु चाहती है अनुज फिर भी श्रुति के पास जाए.

Anupama: सीरियल अनुपमा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है. सीरियल में अनुज और अनुपमा की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. मेकर्स नये ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, ताकि दर्शक कहानी से जुड़े रहे. फैंस अनुज और अनु को फिर से साथ में देखना चाहते हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति का सच अनुज जान गया है. वो फिर से अनुपमा के पास जाना चाहता है. दूसरी तरफ डिंपी और टीटू की शादी का ट्रैक भी दिखाया जा रहा है.

अनुपमा ने अनुज को इस बात के लिए मनाया

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु की तारीफ अनुज करता है. वो कहता है कि हर बार वो इतनी खूबसूरत कैसे दिखती है. अनुज की तारीफ सुनकर वो शरमा जाती है. हालांकि अनु उसे श्रुति से शादी करने के लिए मनाती है. वो उसे समझाती है कि श्रुति उससे बहुत प्यार करती है और उसे उससे शादी कर लेनी चाहिए. अनुज उसकी एक बात नहीं सुनता और कहता है कि वो सिर्फ अपनी अनु से प्यार करता है. अनुज, अनु से अपने प्यार का एक बार फिर से इजहार करता है. अनुज कहता है उसे हमेशा से ही अनु से प्यार है और रहेगा.

Also Read: Anupama: अनुज की जिंदगी में वापस आने के लिए श्रुति ने अनुपमा को मनाया, वनराज ने अनु के खिलाफ उगला जहर

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

अनुज नहीं जाना चाहता श्रुति के पास

अनुज किसी भी कीमत पर अब श्रुति से शादी नहीं करना चाहता और उसके पास वापस लौटना चाहता है. अनुज अपना फैसला तैयार करने के लिए तैयार नहीं है. अनुपमा अपनी कोशिश में लगी होती है, ताकि अनुज, श्रुति के पास वापस लौट जाए. अनु नहीं चाहती कि आध्या उससे फिर से नफरत करें. अनु जानती है अगर अनुज-श्रुति की शादी नहीं होगी तो, आध्या उससे नफरत करने लगेगी. क्या अनुज अपनी अनु को फिर से पा सकेगा. क्या अनुपमा, अनुज को अपनी जिंदगी में वापस आने देगी. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.

Also Read:Anupama: दुश्मन बनेगा अनुपमा का दोस्त, कॉकरोच वाली साजिश में इस शख्स का करेगा पर्दाफाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें